बारिश ने किया बेजार, कहीं डूबीं फसलें तो कहीं ढह गए मकान

Rain made lifeless, some crops submerged and houses collapsed somewhere
बारिश ने किया बेजार, कहीं डूबीं फसलें तो कहीं ढह गए मकान
वर्धा बारिश ने किया बेजार, कहीं डूबीं फसलें तो कहीं ढह गए मकान

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के आष्टी शहीद व कारंजा घाडगे तहसील में 24 घंटे में अतिवृष्टि दर्ज की गई है। आष्टी शहीद तहसील में 106.2 मिमी तथा कारंजा घाडगे तहसील में 74.9 मिमी. बारिश हुई है। जिले की 8 तहसीलों में औसतन 29.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। जिले के आष्टी शहीद तहसील के अधिकांश गांवों में शनिवार को बाढ़ आ गई। जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया था तथा खेतों में भी फसलें पानी डूब में गई है। जिले के समुद्रपुर, हिंगणघाट, आष्टी शहीद, कारंजाघाडगे और सेलू तहसील में रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही। जिले में शनिवार की सुबह से रविवार की सुबह तक आर्वी तहसील में 31.9 मिमी., कारंजा घाडगे तहसील में 74.9 मिमी., आष्टी शहीद तहसील में 106.2 मिमी., वर्धा तहसील में 8.4 मिमी., सेलू तहसील में 16.4 मिमी., देवली तहसील में 9.5 मिमी., हिंगणघाट तहसील में 15.3 मिमी., समुद्रपुर तहसील में 32.8 मिमी. बारिश हुई।

जून से 24 जुलाई तक हुई इतनी बारिश : जिले में जून माह व जुलाई की 24 तारीख तक औसतन 780.7 मिमी. बारिश हुई है। जिले के आर्वी में 641.9 मिमी., कारंजा घाडगे में 701.5 मिमी., आष्टी शहीद में 659.0 मिमी., वर्धा में 768.9 मिमी., सेलू में 721.7 मिमी., देवली में 677.1 मिमी., हिंगणघाट में 861.5 मिमी., समुद्रपुर में 1014.5 मिमी. बारिश हुई है।

आर्वी-कौडिण्यपुर मार्ग हुआ बंद 

वर्धा जिले के आर्वी तहसील के कौढण्यपुर पुल पर से बाढ़ का पानी बहने से रविवार की सुबह से आर्वी-कौढण्यपुर मार्ग बंद पड़ा है। आष्टी तहसील के चार लघु बांध 100 फीसदी भरे हैं। जिले के आष्टी शहीद तहसील के चार लघु बांध 100 फीसदी आज सुबह 8 बजे भर गए हैं। जिसमें आष्टी लघु बांध, पिलापुर, लघु बांध, परसोडी लघु बांध, मलकापुर लघु बांध का समावेश है। चारों लघु बांध भरने के कारण पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे नदी के किनारे बसे गांवों के नागरिकों से सतर्क रहने की हिदायत प्रशासन ने दी है।

Created On :   25 July 2022 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story