- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारिश ने माहौल में घोली ठण्डक...
बारिश ने माहौल में घोली ठण्डक -दक्षिणी पश्चिमी मप्र से नमी भरी हवाएँ आ रही
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के आसमान पर बीते 3 दिनों से मानसूनी बादलों का डेरा है। सुबह और शाम के वक्त बादल छा रहे हैं और कुछ बारिश भी हो रही है लेकिन जोरदार मानसूनी बारिश का अब भी शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है। गुरुवार को उमस भरी गर्मी कम रही और दोपहर के वक्त कुछ देर तक बूँदाबाँदी के साथ बरसात भी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आगे अभी 2दिनों तक पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश के बेहतर आसार बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी के अनुसार उप्र के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय है। इसी तरह दक्षिणी पश्चिमी मप्र से नमी भरी हवाएँ आ रही हैं। इसके अलावा एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में भी सक्रिय हुआ, जिससे उड़ीसा के ऊपर चक्रवात बना है। ऐसे में जबलपुर सहित पूर्वी मप्र में अच्छी बारिश हो सकती है।
अब तक इतना गिरा पानी - शहर में गुरुवार को हुई 24 मिमी. बारिश को मिलाकर इस सीजन में अब तक 252.4 मिमी. यानी 9.9 इंच बारिश हो चुकी है।
बाँध में भी पानी आना हुआ शुरू
बरगी बाँध में बीते दो दिनों में मण्डला, डिण्डौरी और जल भराव वाले 8 स्टेशनों पर रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद एक बार फिर से पानी आना शुरू हो गया है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार अब बाँध का जल स्तर 413.70 मीटर हो गया है।
Created On :   23 July 2021 4:52 PM IST