- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पानी-पानी कटनी, बारिश के कारण लोगों...
पानी-पानी कटनी, बारिश के कारण लोगों के घरों में भरा पानी

डिजिटल डेस्क,कटनी। बारिश के कारण शहर की कई पॉश कॉलोनियों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव होने से लोगों के घरों में पानी भर गया है। लोग अपने घरों में भरे पानी में रहने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि पॉश कॉलोनियों में आरामदायक जीवन जीने के लिए पैसा खर्च कर मकान खरीदते है, लेकिन माधवनगर क्षेत्र में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन रही है। माधवनगर क्षेत्र में कई नाले अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। लोगों के मुताबिक ग्राम पंचायत तिराहा पर क्षेत्र के एक नामी प्रापर्टी डीलर ने सालों पहले नाले पर कब्जा करते हुए जहां मार्केट का निर्माण कराया था , तो वहीं हाल ही में यात्री प्रतीक्षालय को हटवाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने अपनी दुकानों के सामने नाले के अंदरूनी हिस्सों पर कब्जा कर लिया। माधवनगर क्षेत्र स्थित समदड़िया कालोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दुबे कालोनी, संतनगर, गायत्री नगर तथा एनकेजे स्थित कालोनियों जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है।
Created On :   9 Aug 2017 8:33 AM IST