सड़कों के लिए फिर आफत बनेगी बारिश, पैदल चलना भी दुश्वार...

Rain will again become a disaster for the roads, it is difficult even to walk...
सड़कों के लिए फिर आफत बनेगी बारिश, पैदल चलना भी दुश्वार...
सड़कों के लिए फिर आफत बनेगी बारिश, पैदल चलना भी दुश्वार...

बेपरवाही - नहीं हुई मार्गों की मरम्मत, हादसों के इंतजार में बैठे हैं जिम्मेदार
अधारताल-महाराजपुर शोभापुर, घमापुर-शीतलामाई रानीताल-टेलीग्राफ फैक्ट्री मार्ग पर हर कदम पर गड्ढे
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बारिश दस्तक दे चुकी है। मानसूनी बदल कभी भी बरस सकते हैं। इस तरह का पूर्वानुमान मौसम केन्द्र के वैज्ञानिकों ने व्यक्त किया है। हैरानी की बात ये है कि नगर निगम और व्यवस्था की बागडोर संभालने वालों को इस चेतावनी से कोई फर्क नहीं पड़ा। सड़कों पर हर तरफ गड्ढे नजर आ रहे हैं। प्री-मानसून की फुहारों में ही सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गईं, लेकिन जिम्मेदारों ने इससे भी कोई सबक नहीं लिया। शहर व इसको जोडऩे वाली कई सड़कें जर्जर और तार-तार हैं। आदेश-निर्देश और कागजों में तो इनकी मरम्मत की बातें होती रहीं, लेकिन हालात डरावने हैं और निगम की कथित स्मार्टनेस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। यही स्थिति रही तो बारिश में जनता की आफत हो जाएगी। इन पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा। 
अधारताल से चाहे महाराजपुर की ओर चले जाओ या फिर शोभापुर की ओर, दोनों तरफ खतरे ही खतरे हैं। महाराजपुर मार्ग तो इतना जर्जर हो गया है कि गड्ढों के कारण यहाँ चलते दो पहिया वाहनों से पीछे बैठे लोग गिर रहे हैं। गड्ढे इतने बड़े हैं कि वाहनों का अगला पहिया तक उनमें फँस जाता है। कहने को नगर निगम ने इस सड़क को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कर लिया है। इसका निर्माण कराया जाएगा लेकिन यह काम तो बारिश के बाद ही होगा तब तक लोगों को जान हथेली पर रखकर ही आवाजाही करनी होगी। यही हाल अधारताल-शोभापुर मार्ग का भी है। इस मार्ग पर 3 स्थानों पर तो 1 फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे हैं, जहाँ वाहन चालकों को रुकना पड़ रहा है और यही कारण है कि इस मार्ग पर जाम लग रहा है। कमोवेश शहर की कई सड़कों पर यही हालात हैं और अब बारिश शुरू हो चुकी है इसलिए मरम्मत का सवाल ही नहीं उठता, तो क्या लोगों को अगले 3 माह इन्हीं जर्जर सड़कों पर चलना पड़ेगा। 
इनका कहना है
सड़कों का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। कुछ सड़कों पर गड्ढे हैं जिनकी मरम्मत के आदेश दिए जा चुके हैं। बारिश में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए सभी जोनों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे सड़कों के गड्ढे भरें। 
-आरके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री नगर निगम 
 

Created On :   18 Jun 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story