- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिछले साल की तुलना में 4 इंच पीछे...
पिछले साल की तुलना में 4 इंच पीछे चल रहा बारिश का आँकड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर।इस बार वर्षा का आँकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4 इंच पीछे चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 15 दिन बारिश के लिहाज से बेहद अहम हैं, इस दौरान होने वाली बारिश से ही बरसात का आँकड़ा अपने टारगेट के काफी नजदीक पहुँच पाएगा। गत वर्ष जहाँ अब तक 439 मिमी यानी 17.28 इंच बारिश हो चुकी थी, उसके मुकाबले अब तक सिर्फ 335.7 मिमी यानी 13.21 इंच तक ही बारिश का आँकड़ा पहुँच पाया है। इस लिहाज से वर्षा का आँकड़ा गत वर्ष से 4.07 इंच पीछे चल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट के पास निम्न दाब का क्षेत्र एक चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है। जो समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊँचाई तक फैला है और दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका है। इसके अगले 24 घंटों में और अधिक प्रभावशाली होने की संभावना है। इधर ज्योतिषों की मानें तो कर्क राशि पर बुधादित्य योग बनने से 8 अगस्त के बाद झमाझम बारिश की संभावना है। कुल मिलाकर बारिश के योग्य जो मजबूत सिस्टम अब तक नहीं बन पाया था वो अब बनने जा रहा है। इधर किसान बारिश की आस लगाए बैठे हैं, क्योंकि कभी बारिश होने व कभी अचानक निकली तेज धूप से फसलों में कीड़े लगने लगे हैं।
Created On :   5 Aug 2020 6:10 PM IST