चिटफंड कम्पनियों के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की सम्पत्ति राजसात करो

Raise property of fraudsters in the name of chit fund companies
चिटफंड कम्पनियों के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की सम्पत्ति राजसात करो
चिटफंड कम्पनियों के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की सम्पत्ति राजसात करो

पुलिस कंट्रोल रूम की बैठक में थाना प्रभारियों को दिए निर्देश 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
चिटफंड कम्पनियों के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की एक-एक सम्पत्ति का पता कर उन्हें राजसात किया जाए और उसकी नीलामी से आई रकम को पीडि़तों में बाँटा जाए। उक्त आदेश एएसपी शहर अमित कुमार और एएसपी शहर दक्षिण-अपराध गोपाल खाण्डेल ने रविवार को पुलिस कन्ट्रोल-रूम में थाना प्रभारियों की बैठक में दिए। इस मौके पर शहर एवं देहात के थानों में लंबित चिटफंड कम्पनियों की धोखाधड़ी से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। इसके बाद थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि प्रकरण में गिरफ्तार एवं फरार आरोपियों की एक-एक सम्पत्ति की जानकारी जुटाई जाए और उसे आपराधिक प्रकरणों में अटैच किया जाए ताकि निवेशक या पीडि़त को उनकी राशि नियमानुसार वापस दिलाई जा सके। इस अवसर पर सीएसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
 

Created On :   28 Dec 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story