- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चिटफंड कम्पनियों के नाम पर धोखाधड़ी...
चिटफंड कम्पनियों के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की सम्पत्ति राजसात करो

पुलिस कंट्रोल रूम की बैठक में थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । चिटफंड कम्पनियों के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की एक-एक सम्पत्ति का पता कर उन्हें राजसात किया जाए और उसकी नीलामी से आई रकम को पीडि़तों में बाँटा जाए। उक्त आदेश एएसपी शहर अमित कुमार और एएसपी शहर दक्षिण-अपराध गोपाल खाण्डेल ने रविवार को पुलिस कन्ट्रोल-रूम में थाना प्रभारियों की बैठक में दिए। इस मौके पर शहर एवं देहात के थानों में लंबित चिटफंड कम्पनियों की धोखाधड़ी से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। इसके बाद थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि प्रकरण में गिरफ्तार एवं फरार आरोपियों की एक-एक सम्पत्ति की जानकारी जुटाई जाए और उसे आपराधिक प्रकरणों में अटैच किया जाए ताकि निवेशक या पीडि़त को उनकी राशि नियमानुसार वापस दिलाई जा सके। इस अवसर पर सीएसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Created On :   28 Dec 2020 3:40 PM IST