- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पैसे कमाने के लिए अभिनेत्रियों ने...
पैसे कमाने के लिए अभिनेत्रियों ने बनाए कामुक वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अश्लील फिल्म बनाने के कथित आरोपों का सामना कर रहे कारोबारी राज कुंद्रा ने बांबे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया। जमानत आवेदन के साथ दिए गए एक लिखित नोट में कारोबारी कुंद्रा ने दावा किया है कि अभिनेत्री शर्लिन चोपडा व पूनम पांडे ने पैसे कमाने की नियत से कामुक वीडियो बनाए थे। इन वीडियों से मेरा (कुंद्रा) कोई लेना-देना नहीं है। इन वीडियों के वितरण व प्रसारण में मेरी कोई भूमिका नहीं है। इसके अलावा पुलिस ने मामले को लेकर मुझ पर जो धाराए लगाई हैं। उसमें से सिर्फ दो धाराओं को छोड़कर बाकी सब जमानती है। कुंद्रा ने अधिवक्ता प्रशांत पाटील के माध्यम दायर किए गए लिखित नोट में कहा है कि उनके मामले में सूचना प्रौद्योगिकी धारा 67 व 67 ए लागू नहीं होती है।
पिछले दिनों अभिनेत्री चोपडा व पांडे ने कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि कुंद्रा ने उन्हें अश्लील फिल्म में काम करने के लिए मजबूर किया था। मुंबई पुलिस की सायबर सेल ने इस प्रकरण को लेकर मामला दर्ज किया है। जमानत आवेदन में कुंद्रा ने दावा किया है कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। न्यायमूर्ति नीतिन सांब्रे ने कुंद्रा के जमानत आवेदन पर 25 नवंबर 2021 को सुनवाई रखी है। इससे पहले कोर्ट ने पोर्नोग्राफी से जुड़े एक अन्य मामले में कुंद्रा को जमानत प्रदान की थी।
Created On :   23 Nov 2021 9:35 PM IST