- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यूपी के कानपुर में राज कुंद्रा ने...
यूपी के कानपुर में राज कुंद्रा ने खोले थे बैंक खाते - एसबीआई ने किए सीज, शर्लिन को समन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की अपराध शाखा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को उसके कानपुर (उत्तरप्रदेश) स्थित शाखा के दो खातों के लेन देन बंद (सीज) करने को कहा है। राज कुंद्रा के नाम पर खोले गए इन बैंक खातों में करोड़ों रुपए भेजे जाने की जानकारी सामने आई है। अपराध शाखा से सूचना मिलने के बाद एसबीआई ने खातों को सीज कर दिया है।इसके अलावा जांच में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा की प्रोडक्शन कंपनी चलाने वाले अरविंद श्रीवास्तव की पत्नी हर्षिता के बैंक खातों में काफी रकम भेजी गई है। कानपुर के श्यामनगर इलाके में रहने वाले परिवार का दावा है कि श्रीवास्तव अपने घर कम ही आता है और वह घर खर्च के लिए पत्नी के खाते में रकम डालता है। अपराध शाखा उसे काफी समय से तलाश रही है और इसी साल फरवरी महीने में उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। पुलिस ने अरविंद श्रीवास्तव और यश ठाकुर दो नामों से लुकआउट नोटिस जारी किया था लेकिन अब खुलासा हुआ है कि दोनों नाम एक ही व्यक्ति के हैं। श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि अभिनेता अक्षय कुमार और दूसरे बॉलीवुड कलाकारों की तरह ही वह भी दो नामों का इस्तेमाल करता है।
शर्लिन चोपड़ा को समन
पोर्न रैकेट मामले की जांच कर अपराध शाखा की प्रापर्टी सेल ने अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा को समन भेजकर बयान दर्ज करने बुलाया है। शर्लिन को मंगलवार सुबह 11 बजे अपराध शाखा के ऑफिस में पहुंचकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है। इससे पहले चोपड़ा ने इस मामले में एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने सबसे पहले मामले में साइबर सेल में बयान दर्ज कराया था। उनके पास अब भी मामले में काफी कुछ कहने को है।
शिल्पा का फोन क्लोन करेगी पुलिस
अब तक की जांच में अपराध शाखा को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ इस मामले से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन पुलिस अब भी उन्हें इस मामले में क्लीनचिट देने के मूड में नहीं हैं। पुलिस जल्द ही अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का फोन क्लोन कर उसमें मौजूद जानकारी की जांच करेगी। इस मामले में शिल्पा से एक बार पूछताछ हो चुकी है। अगर फोन से कोई सबूत मिले तो उनसे दोबारा पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शिल्पा ने पिछले साल विआन इंडस्ट्रीज से इस्तीफा क्यों दिया था।
Created On :   26 July 2021 9:05 PM IST