राज ठाकरे लीलावती अस्पताल में भर्ती, बुधवार को होगी सर्जरी

Raj Thackeray admitted to Lilavati Hospital, will undergo surgery on Wednesday
राज ठाकरे लीलावती अस्पताल में भर्ती, बुधवार को होगी सर्जरी
मुंबई राज ठाकरे लीलावती अस्पताल में भर्ती, बुधवार को होगी सर्जरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बुधवार (1 जून) को उनकी कूल्हे की सर्जरी होगी। मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है। इससे पहले राज ठाकरे ने भी मीडिया से कहा था कि पीठ और घुटने की परेशानी दूर करने के लिए जल्द ही उनकी सर्जरी होगी। मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने के मुद्दे पर अल्टीमेटम देने के चलते राज ठाकरे काफी चर्चा में थे। इसके बाद उन्होंने 5 जून को अयोध्या दौरे पर जाने का भी ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने राज के अयोध्या दौरे का विरोध का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने मांग की थी कि राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के साथ उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अपमानजनक व्यवहार और मारपीट के लिए माफी मांगे। जब तक ऐसा नहीं होता वे राज ठाकरे के दौरे का विरोध करते रहेंगे। बाद में 20 मई को राज ने सोशल मीडिया के जरिए अयोध्या दौरा स्थगित करने की जानकारी दी थी। 22 मई को पुणे में आयोजित सभा में उन्होंने कहा था कि 1 जून को उनकी सर्जरी होनी है इसलिए उन्होंने योध्या दौरा टालने का फैसला किया है। मंगलवार को उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।    

 

Created On :   31 May 2022 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story