पुणे में MNS दफ्तर का उद्घाटन करने आए राज ठाकरे ने कहा - मुझे खड़से की सीडी का है इंतजार

Raj Thackeray came to inaugurate MNS office in Pune, said - I am waiting for Khadses CD
पुणे में MNS दफ्तर का उद्घाटन करने आए राज ठाकरे ने कहा - मुझे खड़से की सीडी का है इंतजार
पुणे में MNS दफ्तर का उद्घाटन करने आए राज ठाकरे ने कहा - मुझे खड़से की सीडी का है इंतजार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पुणे के भोसरी में जमीन खरीद मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांच के घेरे में आए राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मुझे खड़से की सीडी का इंतजार है। रविवार को राज ने पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। राज ने कहा कि राकांपा में शामिल होते समय खड़से ने कहा था कि यदि भाजपा ने मेरे खिलाफ ईडी की जांच शुरू कराई तो मैं सीडी बाहर निकालूंगा। इसलिए अब मुझे खड़से के सीडी बाहर निकालने का इंतजार है। राज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा था। अब भाजपा सरकार में भी इसका दुरुपयोग हो रहा है।

जांच एजेंसियों का खिलौने की तरह उपयोग का जाना बंद होना चाहिए। किसी को राजनीतिक रूप से खत्म करने के लिए जांच एजेंसियों का उपयोग करना गलत है। इस बीच राज ने कहा कि कोरोना के कारण मनपा और स्थानीय निकायों का चुनावों को टाला जा रहा है। लेकिन पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि वे आगामी चुनावों में भाजपा से गठबंधन करने के सवाल पर सीधे जवाब देने से बचते नजर आए। राज ने कहा कि फिलहाल कौन किसका शुत्र है और कौन किसका मित्र है यह समझ में ही नहीं आ रहा है। मराठा आरक्षण और ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण बहाली के सवाल पर राज ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर यदि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों सहमत है तो आखिर मामला कहां अटका हुआ है? यह सवाल दोनों सरकारों के नेताओं को एक मंच पर लाकर पूछना चाहिए। 

Created On :   12 July 2021 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story