बिजली बिलों को लेकर राज ठाकरे ने पवार को लगाया फोन, राज्यपाल ने दी थी सलाह

Raj Thackeray talk with Pawar on phone over electricity bills, Governor advised
बिजली बिलों को लेकर राज ठाकरे ने पवार को लगाया फोन, राज्यपाल ने दी थी सलाह
बिजली बिलों को लेकर राज ठाकरे ने पवार को लगाया फोन, राज्यपाल ने दी थी सलाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की सलाह के बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर फोन कर चर्चा की। लेकिन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए समय तय नहीं हो पाया है। शुक्रवार को पवार ने कहा कि राज ने मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा कि मुझे राज्यपाल ने बिजली बिलों को लेकर आपसे चर्चा करने की सलाह दी है। इस पर मैंने उनसे कहा कि ठीक है, मुझे कोई आपत्ति नहीं। पवार ने कहा कि राज के साथ बैठक करने के बारे में कुछ तय नहीं हुआ है। क्योंकि मैं तीन से चार दिनों के लिए मुंबई से बाहर जा रहा हूं। इससे पहले राज ने गुरुवार को बढ़े हुए बिजली बिलों में ग्राहकों को राहत दिलाने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की थी। जिस पर राज्यपाल ने राज को पवार से चर्चा करने की सलाह दी थी। 

राज ने कहा था कि बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियां और महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग बढ़े हुए बिलों को कम करने के लिए तैयार है। फिर भी पता नहीं क्यों राज्य सरकार अड़ी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय लोगों को ज्यादा बिजली बिल भेजे गए थे। इसका विरोध होने के बाद राज्य के ऊर्जामंत्री नितिन राऊत ने बिजली बिलों में राहत देने की बात कही थी। इसके लिए मंत्रिमंडल में 1 हजार करोड़ का प्रस्ताव भी पेश किया गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हो पाई है। 

 

Created On :   30 Oct 2020 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story