धमकियों के बाद बढ़ाई गई राज ठाकरे की सुरक्षा

Raj Thackerays security increased after threats
धमकियों के बाद बढ़ाई गई राज ठाकरे की सुरक्षा
अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात धमकियों के बाद बढ़ाई गई राज ठाकरे की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हाल ही में चिठ्ठी के जरिए जान से मारने की मिली धमकी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। अब राज ठाकरे की सुरक्षा के लिए एक-एक अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। राज ठाकरे की सुरक्षा की श्रेणी नहीं बढ़ाई गई है और उन्हें अब भी वाई प्लस श्रेणी की ही सुरक्षा दी जाएगी। वाई दर्जे की सुरक्षा में 11 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहते हैं जबकि जेड प्लस सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ, दो अतिरिक्त वाहन,  22 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं। राज्य सरकार ने पिछले साल जनवरी महीने में राज ठाकरे की सुरक्षा जेड दर्जे से घटाकर वाई प्लेस श्रेणी की कर दी थी। अजान विवाद के बाद हाल ही में मनसे नेता बाला नांदगावकर ने दावा किया था कि उन्हें एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे के साथ मुलाकात कर राज ठाकरे की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की भी मांग की थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने राज ठाकरे की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसवालों को तैनात करने का फैसला किया है।   

Created On :   13 May 2022 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story