राजगढ़ के सांसी गिरोह ने चुराए थे शादी समारोह से साढ़े 6 लाख के जेवर

आरोपी फरार, पताशाजी में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज राजगढ़ के सांसी गिरोह ने चुराए थे शादी समारोह से साढ़े 6 लाख के जेवर

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के तेवर में स्थित ओबेरॉय होटल में 19 फरवरी की शाम शादी समारोह से चोरी हुए दुल्हन के जेवरों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी राजगढ़ िजले के सांसी िगरोह का सदस्य है, जो पुलिस के पहुँचने से पहले फरार हो गया था। पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में सांसी िगरोह के कुछ और सदस्य शामिल हो सकते हैं, जिसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खँगाले जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है िक शुभलक्ष्मी रेसिडेंसी नेपियर टाउन िनवासी घनश्याम अग्रवाल के बेटे मनु अग्रवाल की 19 फरवरी को ओबेरॉय होटल में शादी थी। िववाह की रस्मों के दौरान घनश्याम के परिवार ने शाम करीब 5 बजे जब दुल्हन को चढ़ावे में जेवर चढ़ाए थे, इसी दौरान किसी ने खुजली का स्प्रे कर िदया था। जिसके कारण मंडपम में अफरातफरी मच गई थी, और इसी का फायदा उठाकर किसी ने 6 लाख कीमती जेवरों से भरा बैग पार कर िदया था। पुलिस ने घनश्याम की िरपोर्ट पर मामला दर्ज कर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खँगाला था तो एक महिला व पुरुष संदिग्ध हालत में जेवरों का बैग ले जाते हुए िदखे थे। इस वारदात को लेकर एसपी सिद्धार्थ बुहुगुणा ने एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल व एएसपी ग्रामीण िशवेश िसंह बघेल, सीएसपी बरगी प्रशिक्षु आईपीएस िप्रयंका शुक्ला के मार्गदर्शन में कई टीमें बनाकर जाँच के िनर्देश िदए थे।
राजगढ़ पुलिस ने की पहचान
भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया िक होटल के कैमरों में िमले फुटेज के आधार पर प्रदेश के सभी िजलों में संदेहियों की तस्वीरें और वारदात का तरीका प्रसारित किया गया था। जिसे देखकर राजगढ़ पुलिस ने संदेही की पहचान ग्राम गुलखेड़ी के कढिय़ा सांसी िगरोह के सदस्य बादल पाल के रूप में की। राजगढ़ पुलिस की सूचना पर टीआई खान के साथ क्राइम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, बृजेन्द्र सिंह कसाना, मोहित, वीरेन्द्र सिंह, खेमचंद, मुकेश और सायबर सेल के आरक्षक आदित्य की टीम राजगढ़ पहुँची और बोड़ा थाना के एसआई राठौर के साथ बादल के घर दबिश दी, जहाँ चोरी के साढ़े 6 लाख कीमती जेवर बरामद कर लिए गए। लेकिन बादल पहले ही फरार हो चुका था।
कई जिलों में मोस्ट वॉन्टेड है बादल
टीआई खान के अनुसार सांसी िगरोह चड्डी-बनियान, ईरानी, पारधी और अन्य तरह के आपराधिक जनजाति िगरोहों की तरह काफी खतरनाक और पेशेवर गिरोह है, िजसके सदस्य शादी-पार्टियों में हुलिए बदलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस मामले में फरार बादल पाल कई िजलों में मोस्ट वॉन्टेड है।

Created On :   6 March 2022 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story