रजनीश सेठ राज्य के पुलिस महानिदेशक नियुक्त, पिछले अप्रैल से संजय पांडे के पास था अतिरिक्त प्रभार

Rajneesh Seth appointed Director General of Police of the state
रजनीश सेठ राज्य के पुलिस महानिदेशक नियुक्त, पिछले अप्रैल से संजय पांडे के पास था अतिरिक्त प्रभार
नई जिम्मेदारी रजनीश सेठ राज्य के पुलिस महानिदेशक नियुक्त, पिछले अप्रैल से संजय पांडे के पास था अतिरिक्त प्रभार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान और कानूनी लड़ाई को विराम देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। वे पिछले साल अप्रैल महीने से राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे जबकि रजनीश सेठ अब तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजीपी के पद पर तैनात थे। राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया तब शुरू की जब इससे जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए बांबे हाईकोर्ट ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक संजय पांडे का पक्ष लेने को लेकर खिंचाई की थी। अदालत ने सरकार से पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर 21 फरवरी तक फैसला लेने को कहा था। राज्य सरकार द्वारा सुझाए गए वरिष्ठ अधिकारियों में से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की चयन समिति ने पुलिस महानिदेशक पद के लिए हेमंत नागराले, रजनीश सेठ और के वेंकटेशम के नामों का चयन किया था लेकिन राज्य सरकार ने पांडे को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त कर दिया और फिर यूपीएससी को उनके नाम पर विचार करने के लिए पत्र लिखा था लेकिन यूपीएससी ने इसे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है। 

फोर्स वन के पहले प्रमुख थे सेठ

राज्य के पुलिस महानिदेशक बनाए गए रजनीश सेठ मुंबई आतंकी हमलों के बाद गठित फोर्स वन के पहले प्रमुख थे। इसके अलावा मुंबई के आजाद मैदान में हुए दंगों के दौरान वे महानगर में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे गृहविभाग के प्रधान सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं। 

 

Created On :   19 Feb 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story