घेरा डीन कार्यालय, कॉलेज परिसर में निकाली रैली, एबीवीपी ने दिया समर्थन

सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जूडॉ ने किया प्रदर्शन घेरा डीन कार्यालय, कॉलेज परिसर में निकाली रैली, एबीवीपी ने दिया समर्थन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शुक्रवार शाम जूनियर डॉक्टर्स पर हुए हमले की विरोध में मेडिकल कॉलेज में जूडॉ ने प्रदर्शन किया। जूडॉ ने डीन कार्यालय का घेराव किया और कॉलेज परिसर में रैली निकाली। जूडॉ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सुरक्षा की मांग करते हुए डीन का ज्ञापन सौंपा है। परिषद के प्रदेश सह मंत्री एवं महानगर मंत्री सर्वम सिंह राठौर तथा मैडिविजन प्रमुख शुभांशु शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में लगातार अनियमितताएं बनी हुई है । गत दिवस भी कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल नंबर 1 तक्षशिला में 8 से 10 गुंडों द्वारा छात्रावास में अनाधिकृत प्रवेश कर छात्रों पर हथियारों द्वारा जैसे चाकू तलवार से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया, जिसमें 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए।  ऐसे में महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का अनाधिकृत प्रवेश बंद किया जाए, परिसर के अंदर से सारे अतिक्रमण दुकानें हटाई जाए इन्हीं दुकानों की वजह से बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है। हॉस्टल की सुरक्षा को बढ़ाया जाए, जिसमें बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी कैमरा तथा सुरक्षा गार्ड के साथ डायल हंड्रेड तैनात की जाए।


 

Created On :   11 Sept 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story