- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राम कदम ने कहा - राम मंदिर को लेकर...
राम कदम ने कहा - राम मंदिर को लेकर महा आघाडी में चल रही है नौटंकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर महाविकास आघाड़ी सरकार के घटक दलों के नेताओं की अलग-अलग भूमिका पर भाजपा ने निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विधायक राम कदम ने कहा कि तीन दलों की महाविकास आघाडी सरकार की राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर कौन सी नौटंकी चल रही है? भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार के घटक दलों की दोहरी भूमिका दिखाई दे रही है। एक ओर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राम मंदिर के भूमिपूजन के संबंध में सवाल खड़े किए हैं, दूसरी तरफ राकांपा की सहयोगी शिवसेना भूमिपूजन का निमंत्रण मिलने का इंतजार कर रही है। जब पवार ने सवाल खड़े किए, तो शिवसेना चुप क्यों रही। शिवसेना ने क्यों नहीं कहा कि पवार ने गलत बयान दिया है? शिवसेना के पास यह बोलने का साहस क्यों नहीं है? कदम ने कहा कि भगवान राम का मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का विषय है। इसको राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए।
मंदिर नहीं तो मस्जिद और चर्च के भूमिपूजन के लिए जाएं? - सरनाईक
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए नहीं जाएंगे, तो क्या मस्जिद और चर्च के भूमिपूजन के लिए जाएं? सरनाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री को सम्मान से अयोध्या बुलाया जाना चाहिए।
Created On :   21 July 2020 6:25 PM IST