राम कदम का सरकार पर निशाना- कर्मचारियों के वेतन के लिए पैसे नहीं, मंत्रियों की कार पर करोड़ों खर्च

Ram Kadam targets government on no money for employees salaries
राम कदम का सरकार पर निशाना- कर्मचारियों के वेतन के लिए पैसे नहीं, मंत्रियों की कार पर करोड़ों खर्च
राम कदम का सरकार पर निशाना- कर्मचारियों के वेतन के लिए पैसे नहीं, मंत्रियों की कार पर करोड़ों खर्च

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच मंत्री के लिए 22 लाख की कार खरीदे जाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विधायक राम कदम ने राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा लॉक डाउन में राज्य की जनता को एक पैसे की भी मदद न देने वाली सरकार मंत्रियों की महंगी कार पर लाखों-करोड़ो खर्च कर रही है। भाजपा विधायक ने कहा कि कोरोना संकट के कारण सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं। दूसरी तरफ ऐसी विकट स्थिति में भी मंत्रियों के लिए कार खरीदने पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के लोगों के वेतन में कटौती करने वाली महा आघाडी सरकार मत्रियों के कार पर पैसे खर्च करने की बजाय पहले पुलिसकर्मियों को पूरा वेतन दे। राम कदम ने कहा कि सरकार पहले महाराष्ट्र की जनता के लिए पैकेज घोषित करे।

मंत्री के लिए कार खरीदने पर विपक्ष ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के लिए 22 लाख 86 हजार की नई कार खरीदने के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दी है। इससे संबंधित शासनादेश शुक्रवार को जारी किया गया था।  
 

Created On :   4 July 2020 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story