रमजान : मस्जिदों में नहीं हो सकेगी नमाज, सादगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील 

Ramadan: Prayers will not be held in mosques, appeal to celebrate the festival with simplicity
रमजान : मस्जिदों में नहीं हो सकेगी नमाज, सादगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील 
रमजान : मस्जिदों में नहीं हो सकेगी नमाज, सादगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना संकट के चलते मुस्लिम समाज के लोग रमजान के महीने में मस्जिदों में जाकर नमाज अदा नहीं कर सकेंगे। राज्य सरकार ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि रमजान के दौरान घर में सभी धार्मिक कार्यक्रम करें और नमाज के लिए मस्जिदों में न एकत्र हों। सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार को रमजान के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। सरकार ने मुस्लिम समाज से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पवित्र रमजान महीने को अत्यंत सादगी से मनाने का आह्वान किया है। 

रमजान में नमाज और तरावीह की दुआ के लिए मस्जिद में जाने और सार्वजनिक स्थलों, खुली जगहों पर लोगों के जुटने पर मनाही होगी। जुलूस, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक रहेगी। सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में धारा 144 लागू है। जबकि रात के समय कर्फ्यू लागू है। इसलिए फेरीवाले सड़क पर स्टॉल नहीं लगा सकेंगे। नागरिक बिना जरूरत के सड़कों पर नहीं घूम सकेंगे। सार्वजनिक जगहों पर एक समय में पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। 

सरकार ने कहा है कि सहरी और इफ्तार के समय फल और अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की भीड़ होने की संभावना है। इसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन को उचित उपाय योजना करने को कहा गया है। धार्मिक स्थल बंद होने के चलते सरकार ने मुस्लिम समाज के धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता और स्वयंसेवी संस्थाओं को सादगी से रमजान मनाने के लिए लोगों को जागरुक करने की अपील की है। रमजान में सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने और मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक होगा।  

Created On :   13 April 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story