- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रामदास कदम बोले - मैं जांच कराऊंगा...
रामदास कदम बोले - मैं जांच कराऊंगा कि आदित्य ने प्रदूषण महामंडल का 100 करोड़ क्यों लिया था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को लगातार खोखे सरकार कहने वाले शिवसेना के पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे पर शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कदम ने दावा किया है कि आदित्य ने पर्यावरण मंत्री रहते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण महामंडल का 100 करोड़ रुपए लिया था। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर जांच की मांग भी की है। कदम ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में आदित्य पर्यावरण मंत्री थे। उन्होंने पर्यावरण विभाग के लिए प्रदूषण नियंत्रण महामंडल का 100 करोड़ रुपए क्यों लिया था? मैं मुख्यमंत्री से कहकर इसकी जांच कराऊंगा। कदम ने कहा कि उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में कौन कितने मिठाई का खोखा पहुंचाया है? यह जल्द ही सबके सामने आ जाएगा। कदम ने कहा कि मैं पूर्व की भाजपा सरकार में पर्यावरण मंत्री था। उस समय आदित्य ने मुझे काका-काका कहते हुए दो साल तक पर्यावरण विभाग के कामकाज को समझ लिया। वह पर्यावरण विभाग के हर बैठक में आकर मेरे बगल में बैठते थे। फिर अचानक आदित्य मेरे पीठ में छुरा घोंपा और मेरी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गए और आदित्य पर्यावरण मंत्री बन गए।
Created On :   18 Sept 2022 7:54 PM IST