- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नाले के ऊपर बनाया गया रैम्प तोड़ा,...
नाले के ऊपर बनाया गया रैम्प तोड़ा, लोगों को राहत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने प्रेम सागर पुलिस चौकी के पास नाले के ऊपर बनाए गए उस रैम्प को तोड़ दिया जिसकी शिकायत करीब 10 वर्षों से पुलिस सहित निगम में की जा रही थी। वहाँ रहने वाली महिलाओं ने लगातार शिकायत करके बताया कि रैम्प के जरिए आवारा तत्व क्षेत्र में आ जाते हैं और शराबखोरी करते हुए महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। जनता की समस्या को देखकर रैम्प को तोड़ दिया गया। अतिक्रमण प्रभारी वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रेस सागर पुलिस चौकी के पास ही कुछ मकान हैं और वहाँ नाले पर रैम्प बना हुआ था जिससे आसपास रहने वाले तत्व उन मकानों तक पहँुच जाते थे और शराबखोरी करते थे। इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और निगम में भी सूचना भेजी गई। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रैम्प तोड़ दिया गया।
Created On :   11 Feb 2021 3:51 PM IST