मुंबई की कोर्ट में हाजिर हुए राणा दंपति, अब सत्र न्यायालय में होगी सुनवाई

Rana couple appeared in Mumbai court, now hearing will be held in sessions court
मुंबई की कोर्ट में हाजिर हुए राणा दंपति, अब सत्र न्यायालय में होगी सुनवाई
हनुमान चालीसा विवाद मुंबई की कोर्ट में हाजिर हुए राणा दंपति, अब सत्र न्यायालय में होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के पक्ष प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा के बाद विवादों में आयी अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा गुरुवार को मुंबई की बोरोवली कोर्ट में मजिस्ट्रेट आरजी बागडे के सामने हाजिर हुए।  इससे पहले कोर्ट की ओर से राणा दंपति को अदालत में हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया था। कोर्ट ने अब इस मामले को सुनवाई के लिए मुंबई की सत्र न्यायालय में भेज दिया है। जहां आगामी एक अक्टूबर को राणा दंपति के मामले की सुनवाई होगी।  खार पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ इस मामले को लेकर राजद्रोह के अलावा सरकारी अधिकारी के काम में हस्तक्षेप (धारा 353) करने सहित अन्य धारओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन को निर्देश दिया है कि वह मामले से जुड़े सारे सबूत व पूरे रिकार्ड मुंबई सत्र न्यायलय में स्थनांतरित कर दे। खार पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ इस मामले को लेकर जून 2022 में 85 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था। राणा दंपति फिलहाल इस मामले में जमानत पर है।

कोर्ट से निकलने के बाद न्यायालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक रवि राणा ने कहा कि उनकी कानूनी टीम इस मामले को रद्द करने के लिए जल्द ही बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेंगी। 

 

Created On :   15 Sept 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story