- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बढ़ सकतीं हैं राणा दंपति की...
बढ़ सकतीं हैं राणा दंपति की मुश्किलें, बीएमसी ने दिया घर की जांच का नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद में देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के बाद जेल में वक्त गुजार रही निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति रवि राणा की मुश्किलें और बढ़ सकतीं हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उनके खार स्थित घर में अवैध निर्माण की जांच के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस में बीएमसी ने कहा है कि अधिकारी 4 मई या उसके बाद कभी भी फ्लैट की छानबीन, मापजोख और तस्वीरें लेने आ सकते हैं। एच पश्चिम वार्ड के सहायक मनपा आयुक्त विनायक विस्पुते की ओर से सोमवार को यह नोटिस भेजा गया है। मुंबई महानगर पालिका कानून की धारा 488 तहत नोटिस भेजा गया है जो बीएमसी को अधिकार देता है कि वह किसी भी इमारत में जाकर इस बात की छानबीन कर सकती हैं कि इमारत में किसी तरह का बदलाव या अवैध निर्माण तो नहीं किया गया है। मुंबई महानगर पालिका ने नोटिस में राणा दंपत्ति का नाम नहीं लिखा है बल्कि इसे खार पश्चिम की इमारत की आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट के मालिक/रहिवासी को जारी किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान कर मुंबई पहुंचे राणा दंपति को 23 अप्रैल को पुलिस ने इसी फ्लैट से गिरफ्तार किया था। यह पहला मामला नहीं है जब मुंबई महानगर पालिका ने शिवसेना के विरोधियों के खिलाफ इस तरह का कार्रवाई की है। इससे पहले बीएमसी शिवसेना के खिलाफ बयानबाजी करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के घर तोड़क कार्रवाई कर चुकी है जबकि नारायण राणे और मोहित कंबोज भारतीय को इसी तरह का नोटिस दिया जा चुका है।
Created On :   3 May 2022 8:42 PM IST