कहीं भाजपा में शामिल न हो जाए शिवसेना की नई सांसद डेलकर

Rane claims Shiv Senas new MP Delkar will be join BJP
कहीं भाजपा में शामिल न हो जाए शिवसेना की नई सांसद डेलकर
राणे का दावा कहीं भाजपा में शामिल न हो जाए शिवसेना की नई सांसद डेलकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट के उपचुनाव में विजयी हुई शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन डेलकर को लेकर बड़ा दावा किया है। राणे ने कहा कि शिवसेना अपनी सांसद कलाबेन डेलकर को संभाले नहीं, तो कुछ समय बाद वह भाजपा में नजर आएंगी। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राऊत कह रहे हैं कि कलाबेन शिवसेना की सांसद हैं जबकि उपचुनाव में कलाबेन को ‘बैट्समैन’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था। राणे ने कटाक्ष किया कि शिवसेना को दूसरे के बच्चे का जन्मदिन मनाने की आदत है। उनके जीतने के बाद राऊत कह रहे हैं कि हम दिल्ली की सत्ता पर काबिज होंगे। अगर राऊत को लगता है कि कलाबेन शिवसेना की सांसद हैं तो वे उनको संभाले नहीं तो कुछ समय बाद वह भाजपा में नजर आएंगी। हालांकि राणे ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरा अभी तक कलाबेन से संपर्क नहीं हुआ है। राणे ने कहा कि दादरा और नगर हवेली सीट से मोहन डेलकर सात बार निर्दलीय सांसद निर्वाचित हुए थे। उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी कलाबेन निर्वाचित हुई हैं। 

मुख्यमंत्री पद टिका है इसलिए पवार की तारीफ की

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा बारामती में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की जमकर तारीफ को लेकर केंद्रीय मंत्री राणे ने उनपर निशाना साधा है। राणे ने कहा कि उद्धव को पवार के चलते मुख्यमंत्री पद मिला है और उद्धव की गुणवत्ता न होते हुए भी उनका मुख्यमंत्री पद कायम है। इसलिए उन्होंने पवार की तारीफ की है। महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा सरकार के दौरान पवार के खिलाफ उद्धव द्वारा दिए गए उन बयानों को राणे ने प्रेस कांफ्रेंस में पढ़ कर सुनाया। 

भाजपा की पीठ में छूरा खोंपा 

राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहरबानी करके शिवसेना के साथ साल 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया। लेकिन बाद में शिवसेना ने गद्दारी करके मुख्यमंत्री पद हासिल किया। राणे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे ने कभी किसी के पीठ में छुरा नहीं घोंपा था लेकिन उनके बेटे उद्धव ने भाजपा के पीठ में छुरा घोंपकर मुख्यमंत्री पद हासिल किया। मैंने अभी तक उद्धव जैसा मुख्यमंत्री कहीं नहीं देखा। राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री एसटी कर्मचारियों के आत्महत्या और किसानों के बारे में कोई बयान नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि एसटी कर्मचारी आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं उन्हें जो करना है वह मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री में जाकर करें।  

साल 2024 में शिवसेना के 8 सांसद और 25 विधायक भी नहीं जीतेंगे

राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सांसद और विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 56 विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन अब साल 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के 8 सांसद भी नहीं जीत पाएंगे और अगले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 25 विधायक भी जीत नहीं सकेंगे। राणे के बयान के जवाब में शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने कहा कि शिवसेना के कारण मोदी का कितना भला हुआ है। इसकी जानकारी मोदी के पास है। इसलिए हम उनके बारे में कुछ नहीं करेंगे। लेकिन राणे जिस मुख्यमंत्री पद के लिए कई दलों से गद्दारी करके भाजपा में आए है अब वह पद उन्हें कभी नहीं मिल पाएगा। 

मलिक बंद करें डायलॉगबाजी

राणे ने कहा कि प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक एनसीबी के क्षेत्रिय निदेशक समीर वानखेडे के खिलाफ डायलॉगबाजी कर रहे हैं लेकिन मलिक के दामाद समीर खान के पास क्या मिला था यह सभी लोग जानते हैं। राकांपा के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख जेल में हैं। कई मंत्रियों के ठिकानों पर जांच एजेंसियों की छापेमारी हुई है। इनका भी जेल में जाने का नंबर जल्द लगने वाला है। इसलिए मलिक डायलॉगबाजी की बजाय मंत्रियों के जेल में जाने की चिंता करें। राणे ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार है। ड्रग्स राज्य की सीमा में पहुंच कैसे जा रहा हैं? 

दूसरे का शर्ट-पैंट देखना ठीक नहीं

राणे ने कहा कि मलिक को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ आलोचना करने का अधिकार नहीं है। वानखेडे के महंगे कपड़े पहनने के मलिक के आरोपों पर राणे ने कहा कि वे दूसरे के बेडरूम में शर्ट और पैंट देखने के लिए क्यों जाते हैं? यह अच्छी आदत नहीं है।  

राणे डर से भाजपा में शामिल हुए - मलिक 

राणे के बयान पर प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री मलिक ने पलटवार किया है। मलिक ने राणे को डरपोक करार दिया। उन्होंने कहा कि राणे जैसे डरपोक मंत्री अब महाविकास आघाड़ी में नहीं हैं। जो डरपोक लोग थे वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगा। तीनों दल अगले 25 सालों तक राज्य की सत्ता में रहेंगे। मलिक ने कहा कि भाजपा चाहे जितना जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके डर पैदा करने की कोशिश करे हम लोग डरने वाले नहीं हैं। डरने वाले लोगों ने पार्टी छोड़ दी है, उन्हें इसके बदले में कुछ इनाम भी मिला होगा। जिन डरपोक लोगों ने पार्टी बदली है उन्हें अब नींद नहीं आ रही है। हम लोग उनकी नींद उड़ा रहे हैं। 

 

Created On :   5 Nov 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story