राणे ने कहा - महाविकास आघाड़ी बन चुका है टाइटैनिक जहाज

Rane said - Titanic ship has become Mahavikas Aghadi
राणे ने कहा - महाविकास आघाड़ी बन चुका है टाइटैनिक जहाज
निशाना राणे ने कहा - महाविकास आघाड़ी बन चुका है टाइटैनिक जहाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान पर सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने हाथ जोड़ लिया। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुणे के सिंबोयोसिस संस्था में आयोजित कार्यक्रम में राणे ने कहा कि ‘मुझे फडणवीस ने दिल्ली भेजा है। मैं केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री फडणवीस के जरिए बना हूं। फडणवीस ने मुझे कहा कि आप दिल्ली जाइए और सुखी रहिए।’ राणे की यह बातें सुनकर मंच पर बैठे फडणवीस ने हाथ जोड़ लिए। इस मौके पर राणे ने कहा कि भाजपा में आदेश का पालन होता है। इसलिए मैंने भी आदेश का पालन करते हुए दिल्ली जाने का फैसला किया। मैं दिल्ली में सुखी हूं। राणे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मैंने चार महीने में 8 से 9 राज्यों का दौरा किया। मैं पहले हर महीने पुणे आता था लेकिन अब मैं चार महीने बाद आया हूं। राणे ने मजाक भरे लहजे में कहा कि मेरे और पुणे के वासियों के बीच दूरी पैदा करने के लिए फडणवीस जिम्मेदार हैं। 

महाविकास आघाड़ी टाइटैनिक जहाज

वहीं पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि तीन दलों की महाविकास आघाड़ी टाइटैनिक जहाज की तरह है। तीनों दल जहाज को अपनी-अपनी ओर खींच रहे हैं। ऐसे जहाज पर भाजपा का कोई नेता सवार नहीं होगा। क्योंकि भाजपा की जहाज सुरक्षित है। भाजपा की जहाज मुंबई से रवाना होने के बाद दिल्ली तक सुरक्षित पहुंचती है। इस बीच राणे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उन्हें हर दिन फोन करता हूं। लेकिन वह मेरा फोन नहीं उठाते हैं। इस कारण मैं संसद में शिवसेना सांसद संजय राऊत से मिलने पर उनसे पूछता हूं कि ‘आपके साहब की तबीयत कैसी है। फिर वह बताते हैं कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक है।’ 
 

Created On :   6 Dec 2021 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story