- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव की कुर्सी पर है संजय राऊत की...
उद्धव की कुर्सी पर है संजय राऊत की नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत की ओर से भाजपा नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को पलटवार किया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में राणे ने दावा किया कि राऊत की नजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर है। राणे ने कहा कि राऊत शिवसेना के नहीं बल्कि राकांपा के हैं। राऊत को राकांपा से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हटाने के लिए सुपारी मिली है। राकांपा ने राऊत से कहा है को ठाकरे को हटाइए हम आपको ही मुख्यमंत्री बना देंगे।
राणे ने कहा कि साल 2019 में महाविकास आघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री पद की घोषणा से पहले उद्धव ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी। उस दौरान केवल उद्धव के साथ राऊत और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे थे। राऊत अपने स्वार्थ के लिए गए थे कि उद्धव तैयार नहीं हुए तो वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे। क्योंकि उन्हें मालूम है कि मुख्यमंत्री पद के लिए दूसरा कोई वरिष्ठ नेता अब पार्टी में बचा नहीं है। राणे ने कहा कि राऊत ईडी के खिलाफ न बोले नहीं तो ईडी के अधिकारी राऊत को बीडी पीने के लिए मजबूर कर देंगे। राणे ने कहा कि ईडी की जांच में घिरे राऊत की जल्द गिरफ्तारी होगी। मेरे पास राऊत की कुंडली है। शिवसेना नेता तथा प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब भी जेल में जाएंगे।
मैं प्रखर राष्ट्रवादी हूं- संजय राऊत
राणे के आरोपों पर राऊत ने जवाब देते हुए कहा कि मैं प्रखर राष्ट्रवादी और राष्ट्रभक्त हूं। राऊत ने कहा कि मेरी नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं है। मेरी नजर केवल महाराष्ट्र और देश में शिवसेना के विस्तार पर है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना दिल्ली के तख्त पर पहुंच जाएगी। उस समय काफी लोग बेरोजगार हो गए होंगे।
ईडी से बचने के लिए राणे भाजपा में शामिल हुए- विनायक
दूसरी ओर शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने कहा कि फडणवीस सरकार के समय किरीट सोमैया ने राणे के खिलाफ आरोप लगाए थे। इसके बाद राणे के खिलाफ ईडी की जांच शुरू हो गई थी। इसके बाद राणे चुपचाप दिल्ली जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आगे शरणागत हो गए। राऊत ने कहा कि राणे केवल ईडी की जांच से बचने के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया था। राऊत ने कहा कि शिवसेना के सभी सांसद ईडी कार्यालय में जाकर सोमैया द्वारा राणे पर लगाए गए आरोपों की जांच की स्थिति के बारे में पूछेंगे। यदि जांच नहीं हुई होगी तो उसको शुरू करने की मांग करेंगे।
Created On :   16 Feb 2022 8:50 PM IST