हवाई अड्डा उद्धाटन समारोह उद्धव ने पूछा था- भंडाफोड़ने बर्तन लाए क्या

Ranes disclosure - airport inauguration ceremony Uddhav had asked - did you bring utensils to bust
हवाई अड्डा उद्धाटन समारोह उद्धव ने पूछा था- भंडाफोड़ने बर्तन लाए क्या
राणे का खुलासा हवाई अड्डा उद्धाटन समारोह उद्धव ने पूछा था- भंडाफोड़ने बर्तन लाए क्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चिढ़ाने के कारण मैंने सिंधुदुर्ग के चिपी हवाई अड्डे के उद्धाटन समारोह में शिवसैनिकों की जमकर आलोचना की थी। राणे ने कहा कि 9 अक्टूबर को कार्यक्रम के मंच पर आने के बाद मुख्यमंत्री ने मुझसे पूछा कि बर्तन लाए है क्या? मुझे उनकी बात समझ नहीं आई। इसलिए मैंने उनके पास जाकर पूछा कि आपने क्या कहा? फिर मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा कि ‘आपने कहा था कि मैं शिवसेना के नेताओं का भंडाफोड़ करुंगा। इसलिए मैंने पूछा कि बर्तन लाए हैं क्या?’ राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस बात पर मुझे चिढ़ आ गई और मैंने उनसे कहा कि ‘मैं अब भंडाफोड़ करूंगा।’ जिसके बाद मैंने कार्यक्रम के मंच से शिवसेना के सांसद विनायक राऊत और कई नेताओं पर विकास परियोजना का काम पूरा करने में बाधा डालने के आरोप लगाए थे। 

 

Created On :   5 Nov 2021 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story