50 हजार छात्र-छात्राओं को विवि का तोहफा, 8 सौ रुपए कम की फीस

50 हजार छात्र-छात्राओं को विवि का तोहफा, 8 सौ रुपए कम की फीस
50 हजार छात्र-छात्राओं को विवि का तोहफा, 8 सौ रुपए कम की फीस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने आज विवि के करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं को एक तरह से नए साल का तोहफा देते हुए उनकी परीक्षा फीस 8 सौ  रुपए कम कर दी। पहले प्रति सेमेस्टर उन्हें करीब 1380 रुपए परीक्षा फीस जमा कराने होते थे, जो दो सेमेस्टर के 2760 रुपए होते थे। अब वार्षिक प्रणाली में यही परीक्षा शुल्क केवल 1980 रुपए लिया जाएगा। इस प्रकार 780 रुपए कम कर दिए गए। वहीं प्रो. एडीएन वाजपेई वाले मामले में विवि ने कोई भी कार्रवाई न करने का निर्णय लिया और प्रो. एसपी गौतम का मामला राजभवन भेजा जाएगा।
रादुविवि कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में  कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एजेंडे के अनुसार करीब 13 मामलों में चर्चा होनी थी। अध्यक्ष की अनुमति से कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। विवि परिसर में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं पर उनकी संख्या कम है, इसलिए अब इनकी संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया और गोपनीय विभाग के साथा ही परीक्षा हाल तथा अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। बताया जाता है कि कुछ मामलों में कार्यपरिषद सदस्यों और कुलपति तथा कुलसचिव के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई, पर बाद में सभी मामले शांतिपूर्वक तरीके से सुलझा लिए गए। बैठक में कुलसचिव डॉ. बी भारती, एडी डॉ. केएल जैन, कार्यपरिषद सदस्य संगीता जोशी, दिनेश सिंह, दिलीप यादव आदि उपस्थित थे।
राज्यपाल रुक सकें ऐसे कक्ष बनेंगे
 विवि के गेस्ट हाउस में 4 स्पेशल सूट बनाने का निर्णय लिया गया। ये ऐसे होंगे जिनमें राज्यपाल भी रुक सकें। इनका निर्माण जल्द ही किया जाएगा और इसके लिए सुझाव मंगाए जाएंगे। इसी प्रकार विवि में कार्यक्रम आयोजन करने के िलए सामूदायिक भवन भी बनाया जाएगा, ताकि यहां के कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानी न हो। विवि की व्यवस्था के लिए 3 नए वाहन भी खरीदे जाएंगे।
वाजपेई पर कोई कार्रवाई नहीं
  प्रो. एडीएन वाजपेई के मामले में निर्णय लिया गया कि जांच कमेटी ने उन्हें निर्दोष माना है, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, यह अलग बात है कि लोकायुक्त स्वतंत्र एजेंसी है, वह जो कार्रवाई चाहे कर सकती है। इसके साथ ही प्रो. एसपी गौतम के मामले में कार्यपरिषद दो फाड़ रही। कुछ का मानना था कि उन्हें नियुक्ति दी जाए, जबकि कुछ का कहना था कि यह नियमों के खिलाफ होगा, इसलिए अब राजभवन से निर्देश लिए जाएंगे।
टॉयलेट तो हर विभाग में होगा - विवि में पिछले दिनों टॉयलेट को लेकर जमकर हंगामा हुआ था, इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभागों में टॉयलेट की दशा सुधारी जाए। जहां टॉयलेट नहीं हैं वहां उनका निर्माण कराया जाए और सभी में सेनेटरी नैपकिन रखीं जाएं।

 

Created On :   27 Jan 2018 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story