- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि तीन चरणों में आयोजित करेगा...
रादुविवि तीन चरणों में आयोजित करेगा ओपन बुक एग्जाम - दो चरणों में रेग्युलर व एक में प्राइवेट विद्यार्थियों की ली जाएँगी परीक्षाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विवि ओपन बुक एग्जाम" कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। गत वर्ष कॉलेजों की लापरवाही के चलते परीक्षाओं के बाद कॉपी जमा करने, उनके वैल्यूएशन के दौरान खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जिसे लेकर विवि प्रशासन इस बार काफी सतर्क है। परीक्षाओं के बाद आपाधापी की स्थिति निर्मित न हो, इससे बचने के लिए परीक्षाएँ तीन चरणों में आयोजित कराई जाएँगी। इसमें पहले दो चरणों में रेग्युलर विद्यार्थी तो तीसरे चरण में प्राइवेट विद्यार्थियों के एग्जाम लिए जाएँगे। प्रभारी कुलसचिव व परीक्षा कंट्रोलर प्रो. नीलकंठ पेंडसे ने बताया कि वे कॉलेजों के प्रतिनिधियों संग रोजाना ऑनलाइन बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। गत वर्ष कुछ महाविद्यालयों ने परीक्षा के बाद कॉपियाँ जमा करने में हीलाहवाली की थी, जिसमें कॉपियों का ऑर्डर से सेट न होना, रोल नंबर का मिलान न होना, आधी-अधूरी कॉपियों का मूल्यांकन होना आदि शामिल था। जिससे परिणाम घोषित करने में विवि प्रशासन को खासी दिक्कतें आई थीं। यही कारण है कि इस बार कॉलेजों को स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह की कोताही बरतने पर सम्पूर्ण दायित्व महाविद्यालय का होगा, जिसकी शिकायत सीधे आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग से की जाएगी।
Created On :   28 May 2021 3:27 PM IST