देश में मुंबई का है पीने लायक सबसे शुद्ध पानी

Ranking - Mumbai has the purest drinking water in the country
देश में मुंबई का है पीने लायक सबसे शुद्ध पानी
देश में मुंबई का है पीने लायक सबसे शुद्ध पानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में भूमिगत पानी का स्तर कम ही नही हो रहा बल्कि पीने के पानी की गणवत्ता भी लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में मुंबई के लिए बेहद ही सुखद खबर है। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने नल के पानी की गुणवत्ता के बारे में जारी की गई रैंकिंग में मुंबई ने पहला स्थान हासिल किया है। इसका मतलब है कि देश में पीने लायक सबसे शुद्ध पानी मुंबई में है। वहीं प्रदूषण से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस रैंकिंग में आखरी पायदान पर है। केन्द्रीय मंत्री पासवान ने शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा किए गए अध्ययन के आधार पर देशभर के 21 शहरों के पानी के गुणवत्ता की रैकिंग जारी की। उन्होने कहा कि एकमात्र महानगरीय शहर जहां लोग सुरक्षित रुप से नल का पानी पी सकते हैं, वो हैं मुंबई, जिसके सभी नमूने भारतीय मानकों का अनुपालन करते है। उन्होने कहा कि मुंबई से लिए गए पानी के सभी नमूने साफ पाए गए है।

उन्होने कहा कि पहले चरण में दिल्ली के विभिन्न स्थानों से पीने के पानी के नमूने लिए गए थे और दूसरे चरण में 20 राज्यों की राजधानियों से नमूने इकठ्‌ठा किए गए थे। इनमें से दिल्ली की विभिन्न स्थानों से एकत्र किए गए पानी के 11 नमूने कई निर्धारित मानदंडों में खरे नही उतरे हैं। जबकि मुंबई से एकत्र किए गए 10 नमूने सभी मानदंडों पर खरे पाए गए। हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची, रायपुर, अमरावती और शिमला के पानी के एक या उससे अधिक नमूने मानदंडों पर सही नहीं पाए गए। 13 राज्यों की राजधानियों जैसे चंदीगढ, तिरिवनंतपुरम, पटना, भोपाल, गुवाहाटी, बेंगलूरु, गांधीनगर, लखनऊ, जम्मू, जयपुर, देहरादून, चेन्नई और कोलकाता से लिए गए पानी के नमूनों में से कोई भी निर्धारित मानकों पर सही नही पाए गए। हालांकि रिपोर्ट जारी करते हुए उन्होने कहा कि रिपोर्ट जारी करने का उद्देश यह है कि सभी को पीने का साफ पानी मिल सके। इसका उद्देश किसी को हतोत्साहित करना नही है बल्कि राज्यों को नलों के जरिए लोगों तक स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्ति करने के लिए प्रोत्साहित करना है। 


 

Created On :   17 Nov 2019 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story