शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाती रही नाबालिग

Rape accused arrested - minor kept circling the police stations to file a complaint
शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाती रही नाबालिग
रेप का आरोपी गिरफ्तार शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाती रही नाबालिग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के उल्हासनगर इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी के चंगुल से किसी तरह छूटी पीड़िता और उसके परिवार को ठाणे पुलिस अधिकार क्षेत्र का हवाला देकर एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन दौड़ाती रही और आखिरकार कल्याण रेलवे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। जबकि नियमों के मुताबिक पीड़िता जिस पुलिस स्टेशन में पहुंचे वहां जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौेंपा जा सकता है। रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने रविवार को मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि पीड़िता कल्याण से लोकल ट्रेन से अपने दो दोस्तों के साथ उल्हासनगर पहुंची थी। वह फ्लाइओवर पर दोस्तों से बात कर रही थी। इसी दौरान वहां हाथ में हथौड़ा लेकर पहुंचे श्रीकांत गायकवाड नाम के आरोपी ने धमकाकर लड़की के दोस्तों को वहां से भगा दिया। इसके बाद आरोपी लड़की को भी हत्या की धमकी देते हुए खींचकर स्टेशन के पास ही खाली पड़े मकानों में ले गया और उसके साथ मारपीट के बाद दुष्कर्म किया।

रात साढे तीन बजे लड़की ने भागने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने फिर उसके साथ मारपीट कर उसे रोक दिया। बाद में लड़की को नींद आ गई। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब उसकी नींद खुली तो आरोपी वहां नहीं था। इसके बाद लड़की ने अपने एक मुंहबोले भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद लड़की का परिवार भी पहुंचा। इसके बाद शिकायत करने लड़की को लेकर परिवार पहले हिल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधिकार क्षेत्र का हवाला देकर पीड़िता को विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन जाने के निर्देश दिया। पीड़िता वहां पहुंची को विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन से भी उसे यह कह कर लौटा दिया गया कि जहां वारदात हुई वह इलाका रेलवे पुलिस के अधीन है इसलिए वह रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराए। दिनभर पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाने के बाद पीड़िता की शिकायत पर कल्याण रेलवे पुलिस ने पाक्सो और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने गायकवाड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गायकवाड के खिलाफ ठाणे में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।  

Created On :   12 Sept 2021 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story