सात साल की बच्ची से रेप की कोशिश- आरोपी गिरफ्तार

rape attempt with seven year old girl in seoni, accused arrested
सात साल की बच्ची से रेप की कोशिश- आरोपी गिरफ्तार
सात साल की बच्ची से रेप की कोशिश- आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  सिवनी । घंसौर ब्लॉक के किंदरई गांव में 30 साल के एक युवक ने सात साल की बच्ची से रेप की कोशिश की। मौका रहते किसी तरह युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधेरा गांव निवासी चंदू पिता रंगीलाल सोमवार को किंदरई के पास एक वैवाहिक समारोह में आया था। उसने गांव की एक सात साल की बच्ची को बहला फुसलाकर गांव के पास ही कहीं ले गया।

उसके साथ वह रेप की कोशिश कर ही रहा था कि किसी व्यक्ति की नजर पड़ गई। शोर शराबा पाकर चंदू भाग निकला। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चंदू को पकड़ लिया।  पुलिस के अनुसार चंदू शराब के नशे में चूर था। उसने नाबालिग को झांसा देकर सूनी जगह पर ले गया था। आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट और धारा 354 का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। 

फंदे पर झूलकर की खुदकुशी- 
घर पर मौजूद युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उगली थाना अंतर्गत बेलगांव की है। पुलिस ने बताया कि बेलगांव निवासी प्रहलाद पिता भुवन प्रसाद सिरसाम (35) का शव फंदे पर परिजनों ने लटका पाया।परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह सुबह के वक्त काम से चले गए थे। प्रहलाद घर पर अकेला था। दोपहर के समय जब वे घर लौटकर आए तो प्रहलाद का शव मकान की छत पर बांधे गए रस्सी के फंदे पर लटका पाया। किन कारणों के चलते प्रहलाद ने आत्महत्या की यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उगली पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर जांच में मामला ले लिया है। 

सड़क हादसे में युवक की मौत-  सड़क हादसे में गंभीर हुए युवक की इलाज दौरान मौत हो गई। यह सड़क हादसा  बंडोल थाना अंतर्गत एनएच 7 मार्ग में घटित हुआ। पुलिस ने बताया कि बंडोल एनएच 7 मार्ग में हुए सड़क हादसे में सिराज पिता सत्तार खान (27) निवासी खैरी गंभीर हो गया था जिसे इलाज के रेफर किया गया जहां इलाज दौरान युवक की मौत हो जाने पर बंडोल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में मामला ले लिया है।

Created On :   23 April 2018 5:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story