- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Rapidly rising corona victims, 124 new patients found, one dead
दैनिक भास्कर हिंदी: तेजी से बढ़ रही कोरोना पीडि़तों की रफ्तार, 124 नए मरीज मिले, एक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना पीडि़तों की रफ्तार शहर में तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को 124 नए मरीज कोरोना संक्रमण पीडि़त मिले हैं। वहीं स्वस्थ होने पर आज सोमवार को बाइस मार्च को 49 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि एक मरीज की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार 1648 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स में 124 नए मरीज सामने आए हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुए 49 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 869 हो गई है और रिकवरी रेट 94.78 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 124 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 798 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 253 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 676 हो गए हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1810 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैं ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown in MP: भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च से हर वीकेंड पर टोटल लॉकडाउन, 31 मार्च तक तीनों शहरों के स्कूल-कॉलेज भी बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 1 गंभीर - आगे चल रहे ट्रक में घुसी जबलपुर से नागपुर जा रही कार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के शहरों से हवाई यात्रा कर जबलपुर आने वाले व्यक्ति के विमानतल पर ही लिए जाएंगे सेम्पल
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में प्रारम्भ हुई मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना - दो दिनों में आठ सौ से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर जाकर बांटा राशन
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चालू नहीं हुईं कोबाल्ट मशीनें