बेलखेड़ा से चोरी गई दुर्लभ मूर्ति नेपाल पहुँची

Rare statue stolen from Belkheda reached Nepal
बेलखेड़ा से चोरी गई दुर्लभ मूर्ति नेपाल पहुँची
बेलखेड़ा से चोरी गई दुर्लभ मूर्ति नेपाल पहुँची

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेेलखेड़ा के समीपी ग्राम सुनाचार से 11 दिसम्बर को चोरी हुई शिव-पार्वती की चौसर खेलती हुई दुलर्भ मूर्ति चोरों ने तस्करों तक पहुँचाई जो कि नेपाल पहुँचाई गयी है। इस मामले में पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात का पता चला है कि मूर्ति चोरी करने के बाद अलीगढ़ के एक तस्कर को बेची गयी थी और उसने अपने किसी रिश्तेदार के माध्यम से मूर्ति को पूर्व विधायक को दी थी, जो कि नेपाल के रास्ते बाहर बेची गयी है। ज्ञात हो कि सुनाचर गाँव से चोरी की गयी मूर्ति की तलाशी के दौरान पुलिस ने एटा के संतोष यादव व महोबा के इशहाक नामक चोर को पकड़ा था। इन्होंने मूर्ति चोरी करना कबूल किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मूर्ति चोरी कर ढाई लाख में अलीगढ़ निवासी विक्की यादव को बेची थी और उसने अपने किसी रिश्तेदार के माध्यम से उक्त मूर्ति को अलीगढ़ के पूर्व विधायक को 8 लाख में बेच दी थी। एएसपी क्राइम शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि उसके बाद वहाँ से मूर्ति को बीस लाख में तस्करों को बेचा गया था। 
झाँसा देकर खाते से उड़ाए 28 हजार
 अधारताल थाना क्षेत्र स्थित पटैल नगर महाराजपुर निवासी एक व्यक्ति आनंद प्रकाश पांडे  को पेटीएम की केवायसी अपडेट करने का झाँसा देकर जालसाज ने उसके पेटीएम से लिंक बी.एल. बैंक के खाते से तीन बार में 28 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर आये मैसेज से खाताधारक को पता चला कि उसके खाते से जालसाजी कर पैसा निकाला गया है। जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पटैल नगर महाराजपुर निवासी आनंद प्रकाश पांडे उम्र 47 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वे 18 जनवरी को अपने पैतृक गाँव ढीमरखेड़ा गये थे। उसी दिन उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया कि पेटीएम केवायसी अपडेट कर लीजिए नहीं तो 24 घंटे के अंदर आपका पेटीएम अकाउंट बंद हो जाएगा। उन्होंने मैसेज पर ध्यान नहीं दिया। उसी दिन दोपहर 3 बजे के करीब उनके मोबाइल पर फिर फोन आया कि पेटीएम केवायसी से बोल रहा हूँ और उसने अकाउंट संबंधी जानकारी माँगी, तो उसे डाँटते हुए उसका कॉल काट दिया था। इसके बाद मोबाइल पर आये मैसेज से पता चला कि पेटीएम अकाउंट मे उसके बी.एल. बैंक का क्रेडिट कार्ड लिंक है, उक्त क्रेडिट कार्ड से 3 बार में कुल 28 हजार 740 रुपये निकाले गये हैं। शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। 

Created On :   31 Jan 2020 7:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story