जुआ फड़ संचालक गज्जू और बाबू नाटी पर भी रासुका की कार्रवाई, रहेंगे जेल में

Rasukas action on gambling bust operators Gajju and Babu Nati, will remain in jail
जुआ फड़ संचालक गज्जू और बाबू नाटी पर भी रासुका की कार्रवाई, रहेंगे जेल में
जुआ फड़ संचालक गज्जू और बाबू नाटी पर भी रासुका की कार्रवाई, रहेंगे जेल में

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत केन्द्रीय जेल में बंद जुआ फड़ संचालक थाना हनुमानताल निवासी गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर एवं रजनीश वर्मा को तीन महीने और जेल में बंद रहना होगा।  राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा सजा बढ़ा दी गई है। आरोपियों को माह सितम्बर 2021 तक अर्थात कुल 9 माह तक के लिए केन्द्रीय जेल में निरुद्ध रखने हेतु अवधि बढ़ाई गई है। जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा द्वारा आरोपियों को  राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत क्रमश: 4 दिसम्बर, 13 नवम्बर एवं एक दिसम्बर 2020 को निरोधादेश जारी किया जाकर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध किया गया था। बाद में एसपी द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन से सहमत होकर तीनों की निरोध अवधि तीन माह बढ़ाने का प्रस्ताव शासन के गृह विभाग द्वारा स्वीकार किया जाकर अनावेदकों को कुल 6 माह निरुद्ध रखा गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा एक बार पुन: प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन से सहमत होकर जिला दण्डाधिकारी द्वारा तीनों अनावेदकों की निरोध अवधि आगामी 3 माह बढ़ाने का प्रस्ताव शासन के गृह विभाग को भेजा गया। जिसे शासन द्वारा पुन: स्वीकार कर लिया गया है। 
 

Created On :   19 May 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story