- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राशन नहीं बाँटा, 19 दुकानदारों को...
राशन नहीं बाँटा, 19 दुकानदारों को नोटिस - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन बाँटने का आज अंतिम दिन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान पात्र हितग्राहियों को तीन महीने का राशन एक साथ दिया जाना था। वहीं पिछले महीने से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन भी वितरित करने के आदेश दिये गये हैं। 15 जून तक लगभग साढ़े 3 लाख हितग्राहियों को राशन वितरित करने का टारगेट कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राशन दुकानदारों को दिया था। अभी तक की स्थिति में 35 फीसदी हितग्राही ऐसे हैं जो लाभ से वंचित हैं। इस मामले में दुकानदारों ने लापरवाही बरती जिससे कई जगह बहुत कम लोगों को ही योजना का लाभ मिल पाया है। ऐसे ही 19 दुकानदारों को खाद्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है और राशन वितरित न करने पर कार्यवाही की बात कही गई है। राशन वितरण में लापरवाही करने के मामले में शहर की चार दुकानें शामिल हैं जिसमें गोहलपुर, गोरखपुर, ओमती और रांझी क्षेत्र की दुकानें हैं, जबकि बाकी दुकानें ग्रामीण क्षेत्र की हैं। दूसरी तरफ हर महीने वितरित होने वाले राशन वितरण की स्थिति ठीक है उसमें लगभग 93 प्रतिशत राशन िवतरित हो गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में वर्तमान में दो महीने मई और जून माह का राशन दिया जाना है जिसमें 5 किलो राशन हर सदस्य को वितरित किया जाना है। यह योजना नवम्बर माह तक के लिये बढ़ा दी गई है।
इनका कहना है
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राशन वितरण में अभी 19 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। दुकानदार अगर इसके बाद भी राशन वितरित नहीं करते हैं तो आगे दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी।
-संजय खरे सहायक आपूर्ति अधिकारी
Created On :   15 Jun 2021 3:52 PM IST