राऊत का पाटील के बयान पर पलटवार, बोले - सरकार गिराने-बनाने के सर्जन हैं अजित

Raut hit back on Patils statement, saying - Ajit is the surgeon of the governments demolition
राऊत का पाटील के बयान पर पलटवार, बोले - सरकार गिराने-बनाने के सर्जन हैं अजित
राऊत का पाटील के बयान पर पलटवार, बोले - सरकार गिराने-बनाने के सर्जन हैं अजित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के उस बयान के जवाब पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पता है कि महाविकास आघाड़ी सरकार कब और कैसे गिरेगी। राऊत ने कहा कि अजित पवार राज्य में सरकार को बनाने, गिराने और फिर नई सरकार बनाने के ऑपरेशन के सर्जन हैं। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ मिलकर 23 नंवबर की सुबह सरकार बनाई थी। इसके बाद 80 घंटे मेंदोपहर में फडणवीस की सरकार गिर गई। फिर 28 नवंबर 2019 को शाम को राज्य में महाविकास आघाड़ी की नई सरकार बनी। इसलिए अजित पवार सरकार बनाने के ऑपरेशन के सर्जन हैं। उन्हें पता है कि गिरने वाली सरकार को कैसे सहारा देना है। एक सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि राज्य में लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पर मुख्यमंत्री मानवता और दया दिखा रहे हैं। लोग मुख्यमंत्री को सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर न करे। 

मराठी के लिए हुआ है शिवसेना का जन्म

राऊत ने विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस द्वारा कर्नाटक के बेलगाम लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में शिवसेना की आलोचना पर निशाना साधा। राऊत ने कहा कि फडणवीस को शिवसेना के मराठी प्रेम के बारे में ज्ञानामृत पिलाने की जरूरत नहीं है। शिवसेना का जन्म मराठी के लिए हुआ है। इसलिए महाराष्ट्र- कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले मराठी भाषियों के प्रति शिवसेना के प्रेम के बारे में किसी को सिखाने की जरूरत नहीं है। फडणवीस ने बेलगाम लोकसभा उपचुनाव में जाकर महाराष्ट्र एकीकरण समिति के उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार किया है। इससेफडणवीस के मराठी और महाराष्ट्र प्रेम के प्रति सवाल खड़े हो गए हैं। 

Created On :   16 April 2021 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story