बेटे को संगठन चुनाव जिताने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का इस्तेमाल कर रहे ऊर्जामत्री राऊत

Raut is using officials of Energy Department to make the son win the organization elections
बेटे को संगठन चुनाव जिताने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का इस्तेमाल कर रहे ऊर्जामत्री राऊत
भाजपा युवा मोर्चा का आरोप बेटे को संगठन चुनाव जिताने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का इस्तेमाल कर रहे ऊर्जामत्री राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत पर अपने बेटे कुणाल राऊत को युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव में जीताने के लिए महावितरण अधिकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पाटील ने कहा कि यूथ कांग्रेस में नए सदस्यों के पंजीयन के लिए ऊर्जा विभाग की कंपनी महावितरण के अफसरों की मदद ली जा रही है। पाटील ने राऊत से मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राऊत को राज्य की बिजली समस्या की बजाय अपने बेटे के भविष्य की चिंता ज्यादा है। हालांकि कुणाल ने पाटील के आरोपों को तथ्यहीन व निराधार करार दिया है। 
ठेकेदारों को दिया गया युवक कांग्रेस सदस्यता बढ़ाने की जिम्मेदारी 

मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि मंत्री राऊत के बेटे कुणाल युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। महावतिरण के अधिकारी डी एस धनगर ने 6 दिसंबर को नई मुंबई के वाशी के गुजरात भवन में एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में युथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा महावितरण के ठेकेदारों को बुलाया गया था। महावितरण के अधिकारियों ने कुणाल को चुनाव में जीताने के लिए ठेकेदारों को यूथ कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए एप के जरिए अधिक से अधिक पंजीयन करने के लिए आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि ज्यादा पंजीयन कराने वाले ठेकेदारों की एजेंसियों का नाम ऊपर भेजे जाएंगे। जिसका भविष्य में उनको फायदा मिल सकता है। पाटील ने कहा कि हमें इस बैठक की जानकारी मिल गई थी, इस लिए हम वहां पहुंचे थे। वहां हमें महावितरण की एक डायरी मिली जिसमें धनगर ने कुणाल को चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में लिखा था। पाटील ने कहा कि यदि राऊत ने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो भाजपा युवा मोर्चा उनके खिलाफ राज्य भर में आंदोलन करेगा। इस दौरान पाटील ने बैठक का वीडियो क्लिप भी जारी किया। पाटील ने कहा कि इस तरह की बैठक हर जिले में हो रही है। 

भाजपा का आरोप निराधार-  कुणाल राऊत 

दूसरी ओर मंत्री राऊत के बेटे कुणाल ने नागपुर में कहा कि मैं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद का उम्मीदवार हूं। लेकिन मैं भाजपा के आरोपों का खंडन करता हूं। यूथ कांग्रेस के चुनाव में सरकारी अफसरों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। सरकारी अधिकारियों को पहले से ही आदेश हैं कि वह किसी पार्टी को समर्थन नहीं कर सकते है। यूथ कांग्रेस में नए सदस्यों का पंजीयन पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कर रहे हैं। युवक कांग्रेस का चुनाव पार्टी के अंतर्गत हो रहा है। कुणाल ने कहा कि यदि मुझे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना होता तो मैं विधायक और सांसद का चुनाव लड़ता। 

 

Created On :   7 Dec 2021 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story