जमानत की औपचारिकता पूरी करने कोर्ट पहुंचे राऊत 

Raut reached the court to complete the bail formalities
जमानत की औपचारिकता पूरी करने कोर्ट पहुंचे राऊत 
पत्रा चाल मामला जमानत की औपचारिकता पूरी करने कोर्ट पहुंचे राऊत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. पत्रा चाल से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) सांसद संजय राऊत गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत पहुंचे। यहां पहुंत कर आरोपी राऊत ने जमानत की शर्तों के तहत कोर्ट में जमानतदार से जुड़ी औपचारिकता को पूरा किया। शिवसेना पदाधिकारी भाऊसाहब चौधरी राऊत के कोर्ट में जमानतदार बने हैं। मुंबई की विशेष अदालत ने पिछले माह राऊत को जमानत प्रदान की थी। जिसे अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांबे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। 

 

Created On :   15 Dec 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story