राऊत बोले - सबके आते हैं दिन, एक दिन दिल्ली में आएंगे हमारे भी दिन

Raut said - everyones day comes, one day our days will come in Delhi
राऊत बोले - सबके आते हैं दिन, एक दिन दिल्ली में आएंगे हमारे भी दिन
ईडी की कार्रवाई बदले की कार्रवाई    राऊत बोले - सबके आते हैं दिन, एक दिन दिल्ली में आएंगे हमारे भी दिन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने अपनी पार्टी के नेता व राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और सांसद भावना गवली खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सोमवार को राऊत ने परब से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि शिवसेना और महाविकास आघाड़ी के नेताओं के बदले की भावना के तहत ईडी की कार्रवाई की जा रही है। सबके दिन आते हैं। दिल्ली में हमारे भी दिन आएंगे। 

राऊत ने कहा कि ईडी से नोटिस मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। ईडी का नोटिस ‘प्रेम पत्र’ है, कोई ‘डेथ वारंट’ नहीं है। ईडी का नोटिस हमारे लिए मेडल हो गया है। राऊत ने कहा कि केंद्र सरकार के हाथ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की नकेल है। शिवसेना नेताओं के कुछ मामले को खोद कर निकाला जा रहा है। लेकिन खनन से जो गड्डा हो रहा है। उस गड्डे में भाजपा भी कभी गिरेगी। राऊत ने कहा कि शिवसेना को निशाना बनाया जा रहा है। पर महाविकास आघाड़ी सरकार पर इसका असर नहीं होगा। शिवसेना का मनोबल टूटेगा नहीं बल्कि और मजबूत होगा। राऊत ने कहा कि परब ईडी से मिली नोटिस का कानूनी तरीके से जवाब देंगे। 

 

Created On :   30 Aug 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story