राऊत ने कहा - अंतरराष्ट्रीय दर्जे का बने कोराड़ी का ऊर्जा शैक्षणिक पार्क

Raut said - Koradis energy educational park Should be made international class
राऊत ने कहा - अंतरराष्ट्रीय दर्जे का बने कोराड़ी का ऊर्जा शैक्षणिक पार्क
राऊत ने कहा - अंतरराष्ट्रीय दर्जे का बने कोराड़ी का ऊर्जा शैक्षणिक पार्क

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने कहा कि नागपुर के कोराड़ी में प्रस्तावित ‘उर्जा शैक्षणिक पार्क’ को अंतरराष्ट्रीय दर्जे का बनाया जाए। देश को सर्वश्रेष्ठ और अद्वितीय पार्क के निर्माण के लिए आवश्यक सभी पहलुओं को शामिल किया जाए। मंगलवार को मंत्रालय में राऊत ने ऊर्जा शैक्षणिक पार्क परियोजना की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। राऊत ने कहा कि ऊर्जा पार्क परियोजना की घोषणा बजट में की गई थी। यह सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसलिए अफसर परियोजना को अंतरराष्ट्रीय दर्जे का बनाने के लिए देश के विभिन्न ऊर्जा पार्क और विज्ञान पार्क परियोजना को देखें। राऊत ने कहा कि ऊर्जा पार्क को देखने के लिए बड़े और छोटे बच्चे सभी लोग आएंगे लेकिन ऊर्जा पार्क को बच्चों की जिज्ञासा को केंद्र को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनी और मनोरंजनात्मक डिजाइन तैयार की जाए।

ऊर्जा बचत को महत्व बताने वाले इंटरप्रिटेशन कक्ष पर अधिक जोर दिया जाए। जिससे भावी पीढ़ी ऊर्जा बचत द्वारा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप देश के विकास में योगदान दे सके। राऊत ने बताया कि ऊर्जा पार्क में औष्णिक ऊर्जा परियोजना, जलविद्युत परियोजना के अलावा भू-औष्णिक, समुद्र की लहरों पर आधारित परियोजना, अपारंपरिक ऊर्जा अंतर्गत बायो-मास, बायोगैस पर आधारित ऊर्जा परियोजना, हरित ऊर्जा अंतर्गत सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर आणि पवन ऊर्जा निर्माण की हाइब्रीड समेत अन्य परियोजनाओं का समावेश होगा। 

 

Created On :   9 Jun 2021 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story