- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत ने कहा- सावरकर पर राहुल गांधी...
राऊत ने कहा- सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से महा आघाडी में पड़ सकती है दरार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वीर सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने गठबंधन तोड़ने की चेतावनी दी है। शुक्रवार शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि राहुल के सावरकर के खिलाफ दिए बयान से महाविकास आघाड़ी में दरार भी पड़ सकती है। क्योंकि सावरकर शिवसेना के लिए श्रद्धेय हैं। हालांकि राऊत के इस बयान के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख जयराम रमेश ने राऊत से फोन पर बात की। बुलढाणा के शेगांव में जयराम ने कहा कि सावरकर को लेकर शिवसेना और कांग्रेस का विचार अलग-अलग है। लेकिन इसका असर महाविकास आघाड़ी पर नहीं पड़ेगा। वहीं मुंबई मेंपत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी को सावरकर की बदनामी स्वीकार नहीं है। शिवसेना सावरकर के अपमान को सहन नहीं करेगी। राऊत ने कहा कि राहुल के"भारत जोड़ो यात्रा" का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उन्हें इस यात्रा के बीच में सावरकर का मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी। इससे महाविकास आघाड़ी में दरार भी पैदा हो सकती है। राऊत ने कहा कि शिवसेना को राहुल का महाराष्ट्र में आकर सावरकर की बदनामी करना और इल्जाम लगाना मंजूर नहीं है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी राहुल के इस बयान का समर्थन नहीं करेंगे। राऊत ने कहा कि शिवसेना ने राहुल के बयान पर विरोध जताया है, लेकिन मेरा सवाल महाराष्ट्र के नकली हिंदुत्ववादी से हैं। राऊत ने कहा कि शिवसेना दस साल से सावरकर को भारतरत्न देने की मांग कर रही है। केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद सावरकर को भारतरत्न क्यों नहीं दिया जा रहा है? क्या भाजपा का सावरकर प्रेम नकली और ढोंगी है? राऊत ने कहा कि सावरकर भाजपा और आरएसएस के लिए आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे। भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए सावरकर के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। राऊत ने कहा कि मुझसे जयराम ने फोन पर लंबी चर्चा की है।जिसकी जानकारी मैंने उद्धव को दे दी है। राऊत ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस से कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं।इसके पहलेराहुल ने अकोला में कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी। सावरकर ने अंग्रेजो को लिखे पत्र में कहा था कि मैं आपका आज्ञाकारी सेवक बने रहना चाहता हूं।
Created On :   18 Nov 2022 9:54 PM IST