- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 18 अक्टूबर को होगी राऊत के जमानत पर...
18 अक्टूबर को होगी राऊत के जमानत पर सुनवाई, ईडी ने पूरी की अपनी दलीलें
By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2022 4:04 PM IST
मनीलांड्रिंग 18 अक्टूबर को होगी राऊत के जमानत पर सुनवाई, ईडी ने पूरी की अपनी दलीलें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के जमानत आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें मुंबई की विशेष अदालत में पूरी हो गई हैं। न्यायाधीश ने मंगलवार तक के लिए राऊत की हिरासत अवधि को बढा दियाहै। 18 अक्टूबर को भी कोर्ट में राऊत के जमानत आवेदन पर सुनवाई होगी। इस दौरान राऊत के वकील की ओर कोर्ट में दलीलें दी जाएगी। राऊत को इस मामले में 31 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। राऊत को फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने राऊत की जमानत का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में राऊत की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए राऊत को जमानत न दी जाए।
Created On :   17 Oct 2022 9:34 PM IST
Next Story