- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत का दावा - राजनीतिक रंजिश का...
राऊत का दावा - राजनीतिक रंजिश का सटीक उदाहरण है मेरी गिरफ्तारी, ईडी ने किया जमानत का विरोध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मुंबई की विशेष अदालत में पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनीलांडरिग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत की जमानत का यह कहते हुए विरोध किया कि इन्हें जमानत पर छोड़ा गया तो मामले पर असर पड़ेगा। पिछले दिनों शिवसेना नेता राऊत ने इस मामले में जमानत दिए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया था। आवेदन में राऊत ने दावा किया है कि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग व राजनीतिक रंजिश का सटीक उदाहरण है। आवेदन में राऊत ने कहा है कि उन्हें आधारहिन मामले में फंसाया गया है। ताकि सत्ताधारी दल विपक्ष के चेहरे को दबा सके। शिवसेना सासंद राऊत के इस जमानत आवेदन के विरोध में ईडी ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में राऊत की पत्रा चाल घोटाले मामले में शामिल होने का दावा किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि आरोपी राऊत को जमानत देने से इस मामले की जांच पर विपरीत असर पड़ सकता है। ईडी ने राऊत को एक अगस्त 2022 को इस मामले में गिरफ्तार किया था। राऊत फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया है।
गौरतलब है कि गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर इलाके में 47 एकड़ में स्थित पत्राचाल में 672 परिवार रहते थे। साल 2008 में महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने इसके पुनर्विकास का काम शुरू किया और गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को इसका ठेका दिया गया। गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को 3000 से ज्यादा फ्लैट बनाने थे जिनमें से 672 घर पत्राचाल के निवासियों को दिए जाने थे लेकिन इसके बदले गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को अतिरिक्त एफएसआई मिलनी थी लेकिन कंपनी ने पत्राचाल के निवासियों को घर दिए बिना अतिरिक्त एफएसआई दूसरे बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में बेंच दी। मामले में दायर आरोपपत्र में प्रवीण राऊत, हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के सारंग वधावन, राकेश वधावन और गुरूआशीष कंट्रक्शन का नाम भी आरोपियों में शामिल है।
क्या है संजय राऊत कनेक्शन
प्रवीण की पत्नी माधुरी और संजय राऊत की पत्नी वर्षा अवनी कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी में हिस्सेदार थीं। आरोप है कि प्रवीण को घोटाले में जो हिस्सा मिला था उसमें से उसने 1.6 करोड़ माधुरी के खाते में भेजे थे। इसमें से 55 लाख रुपए माधुरी ने वर्षा को बिना ब्याज के कर्ज के रुप में दिए थे। इस पैसे का इस्तेमाल दादर में फ्लैट खरीदने के लिए हुआ था। ईडी इस मामले में वर्षा से पूछताछ की थी। वर्षा ने दावा किया था कि उन्होंने कर्ज की रकम लौटा दी है। ईडी इस मामले में प्रवीण राऊत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।
Created On :   16 Sept 2022 8:37 PM IST