- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य सरकार को कोई अल्टीमेटम नहीं...
राज्य सरकार को कोई अल्टीमेटम नहीं दे सकता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर पलटवार किया है। बुधवार को राऊत ने राज को भाजपा का लाउडस्पीकर करार देते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई से अभय मिलने के बाद लाउडस्पीकर शुरू हुआ है। पिछले डेढ़ साल से मनसे का लाउडस्पीकर बंद था। राऊत ने कहा कि भाजपा महाविकास आघाड़ी से सीधे नहीं लड़ पा रही है। इसलिए वह इस तरह से लाउडस्पीकर लगाकर एक माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है।
राऊत ने कहा कि राज को हिंदुत्व के बारे में शिवसेना को सीखाने की जरूरत नहीं है। शिवसेना हमेशा ही हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ती आई है। राज की ओर से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेटम देने के सवाल पर राऊत ने कहा कि राज्य सरकार को कोई अल्टीमेटम नहीं दे सकता। देश की राजनीति में अल्टीमेटम देने की ताकत केवल शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे में थी।
राज ने मंगलवार को ठाणे की सभा में भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ गालीगलौज की भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर राऊत की तीखी आलोचना की थी। इसके जवाब में राऊत ने कहा कि मैंने सोमैया के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसके लिए मुझे और शिवसेना को गर्व है। क्योंकि सोमैया मुंबई के स्कूलों में मराठी भाषा की सख्ती लागू न करने के खिलाफ अदालत गए थे। राऊत ने कहा कि यदि राज को सोमैया की मराठी विरोधी भूमिका का समर्थन करना है तो वे सोमैया को अपने घर पर बुलाकर उनका सत्कार करें।
राज की चेतावनी की चिंता करे सरकारः पाटील
जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि राज ने मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने के लिए सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। इसलिए अब लाउडस्पीकर न हटाने के परिणामों के बारे में सरकार को चिंता करनी चाहिए। पाटील ने कहा कि मनसे भाजपा की बी टीम नहीं है। राज भाजपा के खिलाफ भी तीखी आलोचना कर सकते हैं।
Created On :   13 April 2022 8:49 PM IST