राऊत की चेतावनी - आदित्य के खिलाफ साजिश रचने वालों को कीमत चुकानी होगी

Rauts warning - those who plot Conspiracy against Aditya have to pay the price
राऊत की चेतावनी - आदित्य के खिलाफ साजिश रचने वालों को कीमत चुकानी होगी
राऊत की चेतावनी - आदित्य के खिलाफ साजिश रचने वालों को कीमत चुकानी होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम उछालने को शिवेसना सांसद संजय राऊत ने साजिश बताया है। बुधवार को शिवसेना सांसद राऊत ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि आदित्य के खिलाफ साजिश करने वालों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। राऊत ने कहा कि यह साजिश केवल एक युवा मंत्री और ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं है बल्कि पूरे महाराष्ट्र के खिलाफ है। हमें साजिश करने वाले सूत्रधार का नाम मालूम है। राऊत ने कहा कि सुशांत मौत मामले से आदित्य का क्या संबंध है? राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने के बाद से विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। विपक्ष अब तक राज्य सरकार को अस्थिर नहीं कर पाया है। इश लिए निराशा में गंदे आरोप लगाए जा रहे हैं। राऊत ने कहा कि आदित्य ठाकरे परिवार के सदस्य हैं। उन्हें पूरा महाराष्ट्र जानता है। ठाकरे परिवार के सदस्य का इस तरह का गंदा कृत्य नहीं होगा। आदित्य पर हमें पूरा विश्वास है। आदित्य ने भी यह बात कही है।

सुशांत मामले से मेरा कोई संबंध नहीः मोरिया 

दूसरी तरफ अभिनेता डिनो मोरिया ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया है। डिनो ने ट्वीट करके कहा कि मेरे घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी। आरोप लगाने से पहले तथ्यों को ठीक कर लें। मुझे इस मामले में न घसीटा जाए। मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा सांसद नारायण राणे ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि अभिनेता डिनो के बंगले पर हर दिन राज्य सरकार के एक मंत्री जाते हैं। यही मंत्री 13 जून को सुशांत के घर पर हुई पार्टी में गए थे। इसके दूसरे दिन सुशांत का शव मिला था। हालांकि राणे ने मंत्री का नाम नहीं लिया था लेकिन उनके आरोप के बाद मंत्री आदित्य ने सफाई देते हुए कहा था कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। सुशांत की मौत पर गंदी राजनीति हो रही है। 
 

Created On :   5 Aug 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story