- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टिक नहीं सका रवि राणा-बच्चू कडू का...
टिक नहीं सका रवि राणा-बच्चू कडू का समझौता, सीएम-डीसीएम ने कराई थी सुलह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा और प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू के समझौते के एक दिन बाद ही फिर से चिंगारी भड़क गई है। बुधवार को मंत्रालय में राणा ने बच्चू कडू का नाम लिए बगैर कहा कि कोई मुझे धमकी देगा तो मैं उसे घर में घुस कर मारूंगा। मैं देखता हूं कि कडू अचलपूर सीट से कैसे अगला विधानसभा चुनाव जीत पाते हैं। समय बताएगा कि कडू दोबारा विधायक बनेंगे या नहीं।इसके पहले कडू ने मंगलवार को अमरावती में कहा था कि पहली बार ऐसा होने के कारण मैंने राणा को माफ कर दिया है। उन्होंने आगे कुछ बोला तो प्रहार करेंगे। इस पर राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मध्यस्थता के बाद मैंने खुद ही कडू के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर माफी मांग कर विवाद खत्म कर दिया था। लेकिन कडू यदि मुझे धमकी देंगे तो मैं उन्हें जैसे का तैसा जवाब दूंगा। मैं तो तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की धमकी से भी नहीं डरा था। कडू मेरे लिए कुछ भी नहीं है। कडू जिस स्तर पर चाहेंगे मैं उन्हें उस स्तर पर जवाब देने के लिए तैयार हूं। प्रेम से बोलने पर मैं किसी के आगे दस बार झुक जाऊंगा पर कोई धमकी देगा तो मुझ में घर में घुसकर मारने की हिम्मत है। राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे अकड़ में रहते थे। उन्हें भी आखिर में धूल चाटनी पड़ी थी।
मैं अपने घर में रहूंगा, राणा आ जाएः कडू
राणा के घर में घुसकर मारने वाले बयान पर कडू ने अमरावती में पलटवार किया है। कडू ने कहा कि यदि राणा की मुझे मारने की इच्छा है तो मैं 5 नवंबर को अपने घर में रहूंगा। उन्हें मारने के लिए आना है तो वे आ जाए। कडू ने कहा कि मैंने अमरावती के भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था। इसलिए राणा को यह नहीं समझना चाहिए था कि मैंने उनके बारे में बोला था।
Created On :   2 Nov 2022 9:30 PM IST