जंगल में पकड़ी गई कच्ची शराब की फैक्ट्री - बरगी व चरगवाँ पुलिस की कार्रवाई, 15 सौ लीटर लाहन नष्ट किया 

Raw liquor factory caught in the forest - Bargi and Charagwan police action, destroyed 150 liters of liquor
जंगल में पकड़ी गई कच्ची शराब की फैक्ट्री - बरगी व चरगवाँ पुलिस की कार्रवाई, 15 सौ लीटर लाहन नष्ट किया 
जंगल में पकड़ी गई कच्ची शराब की फैक्ट्री - बरगी व चरगवाँ पुलिस की कार्रवाई, 15 सौ लीटर लाहन नष्ट किया 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरगी व चरगवां पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए तिखारी के जंगल मे चल रही फैक्ट्री पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान चट्टानों के बीच छिपाकर रखा गया करीब 15 सौ लीटर लाहन नष्ट किया है। वहीं कार्रवाई की भनक लगने से शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। इस संबंध में सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान सूचना मिली थी कि तिखारी के जंगल में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर बरगी व चरगवां पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तिखारी जंगल में छापामारी की और जंगल के अंदर प्लास्टिक के डिब्बों व ड्रमों में भरकर चट्टानों के बीच में छिपाकर रखा गया 15 सौ लीटर लाहन नष्ट किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस अब अवैध शराब बनाने वालों की पतासाजी में जुटी है। 
पहाड़ी पर बन रही थी शराब 
उधर घमापुर व क्राइम ब्रांच की टीम ने टेस्टिंग रोड स्थित चाँदमारी पहाड़ी पर अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारी की है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को पकड़कर उनके पास से 60-60 लीटर कच्ची शराब व करीब साढ़े 7 सौ लीटर लाहन पकड़ा। 
मौके पर अवैध शराब तैयार करने के लिए गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई एएसपी गोपाल खांडेल व सीएसपी मो. इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बना रहे कुनाल कुचबंदिया व रामू कुचबंदिया को गिरफ्तार कर लाहन नष्ट किया गया। वहीं मौके से ड्रम, गैस सिलेंडर आदि जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   22 March 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story