दबिश देते ही कच्ची शराब बनाने वाले भागे, टॉस्क फोर्स की अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई

Raw liquor makers fled as soon as they were raided, task force action at different places
दबिश देते ही कच्ची शराब बनाने वाले भागे, टॉस्क फोर्स की अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई
दबिश देते ही कच्ची शराब बनाने वाले भागे, टॉस्क फोर्स की अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई


डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले में कच्ची शराब शराब और अवैध तरीके से शराब बेचने को लेकर कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग की टॉस्क फोर्स ने कान्हींवाड़ा थाना सीमा भोमा, कान्हींवाड़ा, मेहराखापा, जंगलटोला, कांगोराजा और मलारा गांव के जंगल में दबिश दी।दबिश देते ही कच्ची शराब बनाने वाले किसी तरह भाग गए। हालांक इसमें एक आरोपी पकड़ में आ गया जबकि दूसरे को दुकान से पकड़ लिया। कार्रवाई में भारी मात्रा में  मटकों और ड्रमों में भरे लगभग 1600 किलो महुआ लाहन तथा छोटे प्लास्टिक के डिब्बो में भारी अलग-अलग स्थानों से जब्त 50  लीटर महुआ शराब का सेंपल लेते  हुए नष्ट किया गया। टॉस्क फोर्स दल  ने मलारा गांव  में दबिश दी गई  जहां पर शशि सूर्यवंशी की चाय पान की दुकान में 10 पाव अंग्रेजी शराब मिली। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जब्त शराब और महुआ लाहन की कीमत 88 हजार से अधिक की है। इस कार्रवाई में एडीईओ हसन गोहिया,परमानंद कोरचे,प्रमोद धुर्वे ,एसआई राजेश सिंघल ,खुशबू प्रिया मरावी ,वर्षा डोंगरे पटले ,किशोर गुप्ता, विशाल राव चौबितकर, संतराम मरावी ,सेवकराम  भलावी, लच्छी यादव आदि शामिल रहे।

Created On :   6 Aug 2021 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story