- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तालाब किनारे बन रही थी कच्ची शराब,...
तालाब किनारे बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने दी दबिश, नष्ट किया लाहन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना अतंर्गत ककरहाई तालाब के किनारे कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर क्राईम ब्रांच एवं पनागर पुलिस ने देकर अवैध शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिर$फतार किया है। इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने हेतु 20 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 4000 लीटर एवं शराब उतारने की भट्टियों को भी नष्ट किया गया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्राम ककरहाई के तालाब जो जंगल के बीच में स्थित है। यहां दबिश देते हुए शराब उतार रहे 1 आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुए 80 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए 20 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 4 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर 3 भट्टियॉ लगी थी, शराब उतार रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम अज्जू उर्फ अजय यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छत्तरपुर बताया। मौके पर उतारी हुई लगभग 80 लीटर कच्ची शराब जो कुप्पों में भरी हुई मिली, आसपास झाडियों में तलाश की गयी तो लगभग 20 ड्रमों में लगभग 4 हजार लीटर लाहन जिससे लगभग 1500 लीटर कच्ची शराब बनायी जाती को एवं भट्टियों को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया, 80 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी के मार्ग निर्देशन में थाना पनागर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम, अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   11 Jan 2021 11:04 PM IST