- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहाड़ी पर बन रही थी कच्ची शराब -...
पहाड़ी पर बन रही थी कच्ची शराब - घमापुर पुलिस की कार्रवाई, गैस सिलेंडर, चूल्हा व शराब जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान घमापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांदमारी टेस्टिंग रोड स्थित पहाड़ी पर छापामारी करते हुए अवैध शराब बना रहे जितेंद्र सारवान को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पहाड़ी पर शराब बनाने रखे गये गैस सिलेंडर व चूल्हा आदि जब्त कर 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बुधवार को टेस्टिंग रोड स्थित पहाड़ी पर घेराबंदी की और मौके पर जित्तू उर्फ जितेंद्र को पकड़कर उसके पास से 4 केन बरामद की गईं जिसमें करीब 60 लीटर अवैध शराब भरी हुई थी। इस दौरान मौके पर 3 सिलेंडर, 3 गैस चूल्हे व 3 लाइन भरने के काम आने वाले ड्रम बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   13 May 2021 5:37 PM IST